कौशांबी में फैला ईसाई मिशनरियों का मकड़जाल, पुलिस की छापेमारी में धर्मांतरण का खुलासा…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

कौशांबी संवाददाता- ज़िया रिज़वी

यूपी के कौशांबी जिले में चंगाई सभा की आड़ में सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर जब पुलिस ने चंगाई सभा में छापा मारा तो सामूहिक धर्मांतरण का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से 9 लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पहले रुपयों का लालच देकर और चमत्कार दिखाने के नाम पर चंगाई सभा में बुलाते है।

छापेमारी के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों…

जहां उनका ब्रेनवॉश करने के बाद जबरन धर्मांतरण करा देते हैं। पुलिस ने इस मामले में विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर 9 लोगो को जेल भेज दिया है। धर्मांतरण का यह मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के महुलीतीर गांव का है। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सैनी थाना पुलिस ने महुलीतीर गांव में चल रही चंगाई सभा में छापा मारा। छापेमारी के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रलोभन और चमत्कार के नाम पर ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण कराया जा रहा था। मौके से 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बता दें की सैनी थाना क्षेत्र के महुलीतीर गांव में शिव शंकर के घर पर चंगाई सभा आयोजित की गई थी।

धर्मांतरण का यह कोई पहला मामला नही…

जहां आस-पास के गांव के भोले-भाले लोगो को गुमराह कर उनकी बीमारी को ठीक करने व प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। हिंदूवादी संगठनों के सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस ने चंगाई सभा में छापा मारा। पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोप में झूरीलाल, वीरेंद्र, शिव शंकर, चिंगा, ब्रजेश पटेल, चक्रधारी, पवन कुमार, छेदीलाल व अरुण कुमार मौर्य को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिले में धर्मांतरण का यह कोई पहला मामला नही है। बीते 6 माह में चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण के 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। ईसाई मिशनरियों का मकड़जाल कुछ इस कदर फैला हुआ कि है कि अब इस पर अंकुश लगाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहें है।

Share This Article
Exit mobile version