इंतजार हुआ खत्म,Mirzapur 3 रिलीज..कालीन भैया और गुड्डू पंडित का भौकाल अब भी बरकरार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Mirzapur 3 रिलीज

Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 इस साल की सबसे प्रत्याशित वेब सीरीज में से एक थी और इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है और मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. एक बार फिर कालीन भैया का भौकाल इस सीरीज में देखने को मिला है. जैसे ही रात को मिर्जापुर 3 रिलीज हुई, लोगों ने इसे रातभर में ही देख डाला.

Read More: नगीना चुनाव में जीत के बाद चंद्रशेखर आजाद की रणनीति..क्या BJP-Congress की बढ़ाएंगी मुश्किलें ?

सोशल मीडिया पर मिक्स रिव्यू

आपको बता दे कि मिर्जापुर 3 देखने के बाद लोग अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. इस सीरीज को मिक्स रिव्यू मिले हैं. कुछ लोग इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं तो कुछ का मानना है कि सीजन 1 ही सबसे बेहतरीन था. आइए जानते हैं कि लोगों ने इस सीरीज को कैसे रिव्यू दिए हैं..

कलाकारों की अदाकारी

मिर्जापुर 3 की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और अन्य कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं. मुन्ना भैया को इस सीजन में बहुत मिस किया गया है. कुछ लोगों का कहना है कि उनके बिना सीरीज का मजा अधूरा है.

Read More: Sukma: बदहाल शिक्षा स्तर,कहीं झोपड़ी तो कहीं पेड़ के नीचे लग रहा स्कूल

सोशल मीडिया पर हो रही प्रशंसा और आलोचना

सोशल मीडिया पर हर जगह मिर्जापुर 3 ही छाया हुआ है. एक यूजर ने लिखा, “मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल, बवाल है। मुन्ना भैया तो शुरू में ही चल बसे। कंट्रोल, पॉवर, इज्जत – गुड्डू पंडित।” वहीं दूसरे ने लिखा, “बाबूजी का ही बेटा है. मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल है रे बाबा, कंट्रोल, पॉवर, इज्जत। माहौल गर्म है.”

कुछ लोगों को ये सीजन पसंद नहीं आया

एक अन्य यूजर ने लिखा, “गुड्डू भैया, तुमरी इज्जत और बढ़ गई।” हालांकि, कुछ लोगों को ये सीजन पसंद नहीं आया है। एक ने लिखा, “4 साल लगे तुम्हे फिर भी हग दिया। लानत है यार।” एक और ने लिखा, “#MirzapurOnPrime के 7 एपिसोड देखे। बहुत खराब; पंकज त्रिपाठी शोपीस की तरह काम करते हैं। मिर्जापुर 3 में इस बात की स्पष्ट समझ नहीं है कि इसके मुख्य किरदारों को उनकी पूरी क्षमता तक कैसे इस्तेमाल किया जाए.”

Read More: T20 World Cup जीतने के बाद Team India का शानदार स्वागत,मुंबई में विजय परेड के दौरान कई प्रशंसक घायल

लोगों को खली मुन्ना भैया की कमी

मुन्ना भैया के सीजन 3 में ना होने की वजह से भी कुछ लोग नाराज हैं. उनका कहना था कि इस सीजन में उन्हें होना चाहिए था. अगर आप भी इसे देखने का मन बना रहे हैं तो इसे प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं. मिर्जापुर 3 ने लोगों के दिलों में एक बार फिर जगह बनाई है, चाहे तारीफ हो या आलोचना. फैंस की नजर में कालीन भैया और गुड्डू पंडित का भौकाल अब भी बरकरार है. तो आप भी इस सीरीज का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए.

Read More: Hathras भगदड़: राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात,परिजनों को ढाढस बंधाया,मदद का दिया आश्वासन

Share This Article
Exit mobile version