Loksabha Election Dates 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश को 2 नए चुनाव आयुक्त मिल गए हैं.चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के एक दिन बाद ही दोनों चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया है.चीफ इलेक्शन कमीश्नर राजीव कुमार ने दोनों चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत किया और दोनों ने अपना कार्यभार आज से संभाल लिया है.
दोनों चुनाव आयुक्तों के पदभार संभालने के बाद 11 बजे चुनाव आयोग की एक अहम बैठक हुई.बैठक 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने को लेकर की गई थी।बैठक के बाद चुनाव आयोग ने बताया कि,शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि,आम चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे आयोजित मीटिंग में किया जाएगा।
read more: प्रदर्शन पर भड़के Kejriwal बोले,’शरणार्थियों को शरण देकरअपना वोट बैंक बढ़ाने में लगी BJP’
7 से 8 चरणों में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव
चुनाव आयोग की ओर से 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को किया जाएगा.नवनिुयुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे.चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरणों में हो सकते हैं…चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लग जाएगी।
2019 में 7 चरणों में हुए थे चुनाव
2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार भी ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि,2024 के लोकसभा चुनाव भी 7 से 8 चरणो में हो सकते हैं.यहां आपको ये भी बता दें कि,2019 में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में करवाए गए थे. पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था.पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान हुए थे.मतदान के नतीजे 23 मई को आए थे,2019 के लोकसभा चुनाव में देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे,जिनमें से 67 फीसदी लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया था।
read more: जवान का वर्दी बेचने वाला शख्स निकला जासूस, भेजता था सेना से जुड़ी जानकारी