सपा-कांग्रेस में फाइनल बातचीत का इंतजार खत्म!’अंत भला तो सब भला’गठबंधन को लेकर बोले,अखिलेश

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर फाइनली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बात बन गई है.बीते कई दिनों में इंडिया गठबंधन का जिस तरह से कई दल साथ छोड़ते दिखाई दिए उससे तो यही लगने लगा था कि,चुनाव आते-आते कांग्रेस पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना पड़ेगा लेकिन कई सारी चर्चाओं और अटकलों के बाद आखिरकार सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बता दिया है कि,यूपी में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और उन दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।

Read More:भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भगवान कृष्ण’ के अवतार में दिखे राहुल गांधी…

सपा और कांग्रेस में बनेगी बात?

अखिलेश यादव ने कहा कि,हमारे बीच कोई विवाद नहीं है हमारा गठबंधन होगा,जल्द ही सारी चीजें और साफ हो जाएंगी,बाकी चीजें तो पुरानी हो गई हैं…अंत भला तो सब भला….अखिलेश यादव ने आगे बताया कि,समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए…समय आने पर लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी …समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ओर से आज शाम 5 बजे एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी जिसमें सपा की ओर से राजेंद्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल होंगे जबकि  कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय मौजूद रहेंगे।

Read More:‘SC ने लोकतंत्र को ‘निरंकुश भाजपा’ के चंगुल से बचाया’ खरगे ने BJP पर साधा निशाना

अखिलेश से प्रियंका गांधी ने की बात

सूत्रों के मुताबिक चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की जिसके बाद तय हुआ है कांग्रेस को यूपी में 16 से 18 सीटें दी जा सकती हैं.माना जा रहा है दोनों के बीच एक-दो सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है लेकिन शाम तक ये भी साफ हो जाएगा।आपको बता दें कि,समाजवादी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 3 लिस्ट जारी की जा चुकी हैं.इन 3 लिस्टों में सपा ने 32 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

Read More:बदायूँ से शिवपाल यादव लड़ेंगे चुनाव,सपा ने तीसरी लिस्ट में घोषित किया नाम

शाम तक साफ होगी सीटों की तस्वीर

समाजवादी पार्टी की ओर से पहली लिस्ट 30 जनवरी को यूपी की 16 सीटों के लिए जारी की गई थी.इसके बाद 19 फरवरी को पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे और बीते दिन मंगलवार को सपा ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की जिसमें पार्टी ने 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम बदायूं से शिवपाल सिंह यादव का था।माना ये जा रहा है कि,कांग्रेस को सपा 16 से 18 सीटें दे सकती है लेकिन इस पर अभी फाइनल बातचीत होनी बाकी है जिसकी तस्वीर आज शाम तक साफ हो जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version