प्राण प्रतिष्ठा के अगले ही दिन Ram Lalla की एक झलक पाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ayodhya: 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नों में लिख गया है। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान किए जा चुके है। आज से रामभक्तो के लिए मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए है। प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए सभी रामभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ को काबू करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए।

read more: राम भक्तों के लिए खुशखबरी,अगर Ayodhya जाने का प्लान है तो सिर्फ 1622 रुपये में मिलेगा Spicejet का टिकट…

कुछ देर के लिए रामलला के दर्शन को रोक

भगवान राम के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था उस समय देखने को मिली जब 23 जनवरी को आम लोगों के लिए अयोध्या राम मंदिर के कपाट खुले। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकाएक मंदिर में घुसने लगी। मंदिर में बढ़ती भीड़ को देख कर ATS और RAF के जवानों को राम मंदिर में भेजा गया। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कुछ देर के लिए रामलला के दर्शन को रोक दिया गया है।

अयोध्या में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा

राम मंदिर में श्रद्धालुओं की आड़ में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके, इसलिए एटीएस कमांडो की टीम और RAF को चेकिंग और सुरक्षा के लिए मंदिर के अंदर भेजा गया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा हुआ और लोग सुबह से ही मंदिर में प्रवेश के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अयोध्या में भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए आसपास के जिलों में भी पुलिस एक्टिव हो गई है। अयोध्या से 60 किलोमीटर दूर बाराबंकी में पुलिस ने श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों से अपील की है कि अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण अयोध्या धाम न जाएं। सभी प्रकार के वाहनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है।

read more: Bihar में चढ़ा राजनीति का सियासी पारा! CM Nitish की राज्यपाल से मुलाकात के बाद अटकलें तेज…

Share This Article
Exit mobile version