अयोध्या में मंदिर तो सालों पहले बन जाता लेकिन कांग्रेस ने इसे रोक दिया- पटियाला में बोले PM मोदी

Mona Jha
By Mona Jha

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाएगा। इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस बीच सभी दलों के नेता बचे हुए दो चरणों के चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे है। इस दौरान लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पंजाब के पटियाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला किया है।

उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों ने खेती से लेकर उद्योग तक देश के विकास में अहम योगदान दिया लेकिन आज कट्टर भ्रष्टाचारियों ने पंजाब का हाल बेहाल बना दिया है। उन्होंने कहा कि यहां नशे का कारोबार, शूटर गैंग की मनमानी चलती है। सरकार कर्ज तले है। कागजी सीएम को दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से ही फुरसत नहीं।

Read more : Bigg Boss OTT 3 के इस सीजन में नहीं दिखेंगे सलमान,ये एक्टर संभालेगा शो की कमान!

” अयोध्या में मंदिर तो सालों पहले बन जाता लेकिन कांग्रेस ने इसे रोक दिया”

पटियाला की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि -“ये लोग आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आंसू बहाते हैं लेकिन आज ऐसी सरकार है जिसके पास आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का साहस है। उन्होंने कहा कि अलायंस देश को दो भागों में बांटने की नीति लाना चाहता है। गठबंधन के नेताओं को न देश के विकास की परवाह है न हमारी आस्था की और न देश की सुरक्षा की। अयोध्या में मंदिर तो सालों पहले बन जाता लेकिन कांग्रेस ने इसे रोक दिया, अब जबकि मंदिर बन गया तो इन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने से इनकार कर दिया।

Read more : डोंबिवली में फैक्टरी में विस्फोट लगी भीषण आग, 6 की मौत, 48 घायल..

“अलायंस वाले CAA का विरोध करते हैं”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा किसान कल्याण को प्राथमिकता देती है. बीते 10 साल में पंजाब से गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीद हुई. 10 साल में हमने MSP में ढाई गुना वृद्धि की । आज हम बंटवारे से पीड़ित दलित, सिख भाई-बहनों को CAA कानून के तहत भारतीय नागरिकता दे रहे हैं, लेकिन अलायंस वाले CAA का विरोध करते हैं। प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया क्या बंटवारे के पीड़ित सिखों को भारतीय नागरिकता देना गलत है?

Read more : Realme लेकर आया दो लेटेस्ट ऑडियो डिवाइस, जानिए इसकी खासियत और प्राइस

“करतारपुर साहिब लेकर रहता मोदी’

उन्होंने इस दौरान कहा कि करतारपुर साहिब का मुद्दा भी उठाया। जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई, 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक सरेंडर कर चुके थे, मैं विश्वास से कहता हूं, अगर उस समय मोदी ​होता तो उनसे करतारपुर साहिब लेकर रहता, तब उन जवानों को छोड़ता। वो तो नहीं कर पाए, लेकिन मुझसे जितनी सेवा हो सकी, मैंने की। आज करतारपुर साहिब आपके सामने है।

Read more : मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म “भैया जी” को लेकर क्यों कही ये बात…

“हम गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूपों को भी अदब के साथ लाए”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया। पहले श्री हरमंदिर साहब में विदेशों से भक्त चंदा नहीं दे पाते थे, हमने इसके लिए नियमों में छूट दी। श्री फतेहगढ़ साहिब तो साहिबजादे के शौर्य और शहादत का साक्षी रहा है, ये मोदी सरकार है, जिसने साहिबजादों के शौर्य के लिए समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया। अफगानिस्तान में हमारे सिख परिवार संकट में थे। हम सभी को सुरक्षित वापस लाए। हम गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूपों को भी अदब के साथ लाए।

Read more : बसपा सुप्रीमो ने चुनावी जनसभा में बीजेपी-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला…

“कांग्रेस ने हरियाणा को लूटने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी”

इससे पहले हरियाणा के भिवानी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उनके लिए उनका वोटबैंक देश से भी बड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा को लूटने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन पिछले कई सालों से सत्ता से दूर रहने पर कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं।

Share This Article
Exit mobile version