शराब पीकर बच्चों के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक हुआ निलंबित..

Mona Jha
By Mona Jha

मध्यप्रदेश संवाददाता

मध्यप्रदेश : देवरी विकास खंड के ग्राम सिंगपुर के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक देवेंद्र सिंह लोधी द्वारा स्कूल में शराब पीकर बच्चों के साथ मारपीट की कलंकित करने वाली घटना की खबरों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश के बाद मंगलवार की देर शाम को जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।बता दें कि यह मामला प्राइम टीवी ने प्रमुखता से सबसे पहले जनता तक पहुंचा था।जहां पदस्थ शिक्षक देवेंद्र सिंह लोधी शराब पीकर स्कूल पहुंचता था और बच्चों के साथ मारपीट करता था।

Read more : राम मंदिर में जलेगा 1100 किलो का दीपक..

राहतगढ़ के कार्यालय में अटैच किया..

शिक्षक के द्वारा पद की गरिमा के विरुद्ध कलंकित करने वाले कार्य को लेकर बच्चे और अभिभावकों ने पुलिस थाना पहुंचकर एवं बीआरसी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी। शिकायत की जांच मंगलवार को बीआरसी ब्रह्मानंद बचकैया एवं बी ईओ द्वारा की गई और जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया था बी आर सी के जांच प्रतिवेदन के बाद देर शाम को कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सिंगपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक देवेंद्र सिंह लोधी को सिविल सेवा अधिनियम 1966 के अंतर्गत नियम 9 के तहत निलंबित कर दिया है एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी राहतगढ़ के कार्यालय में अटैच किया गया है।

Read more : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर भारत नेपाल पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट..

बच्चे को मारपीट के जख्म भी आए..

जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित खबरें प्रकाशित हुई थी जिसमें शिक्षक द्वारा प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में एक बच्चे को मारपीट के जख्म भी आए थे।

Share This Article
Exit mobile version