Money Laundering Case : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर आज सुबह से ईडी अपना डेरा डाले हुए है.ईडी की ओर हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था लेकिन ईडी के सामने अब तक हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए.ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को चेतावनी भी दी गई थी कि,हेमंत सोरेन पेशी के लिए 29 या 31 जनवरी की तारीख दें या फिर ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करने खुद उनके आवास पर पहुंच जाएंगे।
Reda more : ये बने दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन,यहां देखे Top-10 अमीरों की लिस्ट..
हेमंत सोरेन के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी
आपको बता दें कि,हेमंत सोरेन शनिवार देर रात को विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे थे जिसके बाद ही दिल्ली में हेमंत सोरेन से ईडी की टीम ने पूछताछ की तैयारी कर रखी थी लेकिन ईडी की टीम के शांति निकेतन स्थित उनके निजी आवास पर पहुंचने के बाद भी हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले तो ईडी की टीम उनके ड्राइवर को अपने साथ लेकर गई है।ईडी की टीम अब तक हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में 10 बार समन भेज चुकी है लेकिन पूछताछ के लिए वो हाजिर नहीं हुए इसलिए इस केस में हेमंत सोरेन के ऊपर अब गिरफ्तारी की भी तलवार लटक गई है।
Reda more : Nitish Kumar के पाला बदलने पर Congress की तीखी प्रतिक्रिया,गिरगिट से की नीतीश की तुलना
हेमंत सोरेन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी ED
सूत्रों के मुताबिक हेमंत सोरेन इस समय दिल्ली में ही हैं हालांकि उनको ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.ईडी के अधिकारियों की ओर से उनके ड्राइवर से पूछताछ की गई है.पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया है कि,वो कल और परसों दो दिन छुट्टी पर था इसलिए उसको हेमंत सोरेन की लोकेशन के बारे में कुछ नहीं पता है।सीएम हेमंत सोरेन ना ही अपने निजी आवास,मोतीलाल नेहरु स्थित शिबू सोरेन के आवास और झारखंड भवन तीनों ही जगह पर नहीं हैं।
Reda more : ED दफ्तर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव ..
7.16 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला
ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को जिस मामले में समन भेजा गया है उसके बारे में आपको बताएं तो झारखंड की राजधानी रांची में बजरा इलाके में 7.16 एकड़ जमीन से जुड़ा मामला है.जिसमें सीएम हेमंत सोरेन के ऊपर घोटाले का आरोप है.इस मामले में अब तक1 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.गिरफ्तार हुए लोगों में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन,भानु प्रताप प्रसाद और बिजनेसमैन अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल शामिल हैं।इस मामले में ही पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को कई समन जारी किए थे, लेकिन समन जारी होने के बाद भी हेमंत सोरेने पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे। बीते शनिवार को ईडी के अधिकारियों की एक टीम ने हेमंत सोरेन के आवास पर जाकर ही उनसे कई घंटे पूछताछ की।