Student Committed Suicide : महाराष्ट्र के कल्याण इलाके में स्थित एक स्कूल संचालक ने 11वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा और उसे स्कूल से निकालने की धमकी भी दी.इस घटना के बाद जब छात्र अपने घर पहुंचा तो उसने तनाव में आकर खुदकुशी कर ली.छात्र के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
जानें क्या था पूरा मामला?
महाराष्ट्र के कल्याण तालुका के निबंवली गांव के व्यवसायी अनिल दलवी का 16 वर्षीय बेटा अनिश दलवी कल्याण के वरप क्षेत्र में सेक्रेड हार्ट स्कूल में पढ़ता था.अनिश और उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इस बात पर स्कूल संचालक एंथोनी ने 3 छात्रों को अपने कार्यालय में बुलाया और फिर उनकी बुरी तरह से पिटाई की.
इसके बाद स्कूल संचालक ने छात्रों को धमकी दी कि,अब उन्हें अगले दिन से स्कूल आने की कोई जरुरत नहीं है और उनका लिविंग सर्टिफिकेट उनके घर भेज दिया जायेगा.इस घटना ने अनिश को मानसिक तनाव में धकेल दिया जिससे हारकर अनिश ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.इस घटना की वजह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलते है टिटवाला पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की और तुरंत जांच शुरू कर दी.अनिश के परिवार ने टिटवाला पुलिस थाने में स्कूल संचालक एंथोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.टिटवाला पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.मामला दर्ज होने के 2 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसको 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया इसकी सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए.पुलिस को इस बात का डर था कि,कहीं मृतक छात्र के परिवार के सदस्य आरोपी पर हमला न कर दें इसलिए पुलिस ने पूरी सुरक्षा के साथ आरोपी को कोर्ट तक पहुँचाया.कोर्ट ने आरोपी को 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.बताया जा रहा है कि,आरोपी के ऊपर किसी एक विशेष धर्म का प्रचार करने का आरोप भी है।