‘तानाशाही सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा’ जंतर मंतर पर Arvind Kejriwal के समर्थन में INDIA ब्लॉक का विरोध प्रदर्शन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
aap

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में रखा गया है, और इस मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी है.केजरीवाल के समर्थन में INDIA ब्लॉक के कई नेता सड़कों पर उतर आए हैं. जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है, जिसमें कांग्रेस, DMK, AIFB, CPM, CPI, शिवसेना (UBT) और NCP (S) जैसी पार्टियों के नेता शामिल हुए हैं.

Read More: ‘किसान परेशान.. युवा बेरोजगार और निराश.. मनरेगा में काम नहीं मिल रहा’ Dimple Yadav का केंद्र सरकार पर हमला

विरोध प्रदर्शन में नेताओं की भागीदारी

विरोध प्रदर्शन में नेताओं की भागीदारी

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस की तरफ से प्रमोद तिवारी और गौरव गोगोई, DMK के ए राजा, AIFB के जी देवाराजन, CPM के दीपांकर भट्टाचार्य, CPI के डी राजा, शिवसेना (UBT) के संजय राउत और NCP (S) प्रमुख शरद पवार पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) से गोपाल राय, संजय सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मंच पर उपस्थित हुए.

नेताओं के भाषण और उनकी प्रतिक्रियाएं

सीपीआई (M) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जेल में डाला गया है, उमर खालिद लंबे वक्त से जेल में है. दिल्ली दंगे के झूठे इल्जाम में कई लोगों को जेल में डाला गया है. भीमा कोरेगांव मामले में हमारे एक आदिवासी नेता को जेल में डाला गया और जेल में ही उनकी जान चली गई. विरोध की आवाज दबाने के लिए जबरदस्ती हमारे लोगों को जेल में डाला जा रहा है लेकिन इस बार के जनादेश ने साबित कर दिया है कि यह नहीं चलेगा. हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होना है. हमारी अपील है कि तीनों राज्यों में बीजेपी को सबक सिखाएं. INDIA ब्लॉक की जीत की गारंटी दीजिए, यह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो रहे अन्याय का जवाब होगा.”

Read More: Budget 2024: ‘यूपी को नहीं मिला कुछ भी..’Akhilesh Yadav ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

‘तानाशाही सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा’

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “तानाशाही सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा, ये नैतिक या राजनीतिक समर्थन नहीं संघर्ष है. हम खरगे जी, सोनिया जी और राहुल गांधी की तरफ से समर्थन देने आएं हैं. कांग्रेस का एक-एक सिपाही आपका साथ देगा. अदालत ने मामले में पाया कि मेरिट में कुछ भी नहीं और जमानत दे दी लेकिन ये लोग अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से इतना डरते हैं कि हाई कोर्ट में दो लोगों से डरकर अपील कर दी.”

‘हम इस संघर्ष में AAP के साथ खड़े’

प्रमोद तिवारी ने आगे कहा, “जनता के भारी बहुमत से जीते मुख्यमंत्री को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया. हम इस संघर्ष में AAP के साथ खड़े हैं. ये विकल्प पहले भी था कि इनके साथ मिलकर वॉशिंग मशीन में धुल जाते लेकिन मोदी के पाप का घड़ा फूटेगा और केजरीवाल (Arvind Kejriwal) छूटेगा. केजरीवाल की लंबी आयु की कामना करता हूं. खरगे जी, सोनिया जी, राहुल जी और कांग्रेस के एक-एक सांसद की तरफ से इस संघर्ष का समर्थन करता हूं.”

Read More: UP में Love Jihad पर होगी अब जिंदगी भर की सजा,योगी सरकार ने सख्ती के लिए सदन में पेश किया बिल

‘इनकी डरी हुई सरकार पांच साल नहीं चलेगी’

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अपनी स्पीच में कहा, “अगर बीजेपी सोचती है कि पुलिस और CBI से हमें डरा सकते हैं, तो इनकी गलती है. गठबंधन का कोई दल इनसे नहीं डरता है. अगर 2024 में निष्पक्ष चुनाव होता, तो बीजेपी विपक्ष में होती और हमारी सरकार होती. इनकी डरी हुई सरकार पांच साल नहीं चलेगी. आप सब चुनाव के लिए तैयार रहो.”

विरोध प्रदर्शन अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आयोजित

विरोध प्रदर्शन अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आयोजित
विरोध प्रदर्शन अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आयोजित

यह विरोध प्रदर्शन अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के समर्थन में आयोजित किया गया है, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद हैं. INDIA ब्लॉक के नेताओं ने सरकार पर तानाशाही और अन्याय का आरोप लगाते हुए इस संघर्ष में एकजुटता दिखाई है. सभी नेताओं ने अपने-अपने भाषणों में केजरीवाल के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और जनता से बीजेपी को सबक सिखाने की अपील की.

Read More: संसद के बजट सत्र में NDA और विपक्ष के बीच तीखी बहस,BJP सांसद ने कहा कुछ ऐसा कि शुरु हो गया हंगामा..

Share This Article
Exit mobile version