Bareilly: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख द्वारा अभिनय की गई फिल्म ‘ए विलेन’ तो शायद आपने भी देखी होगी जो रोमांटिक मूवी होने के साथ ही साथ एक साइको किलर की खूंखार स्टोरी है.इसी मूवी की तरह एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है जहां एक साइको किलर ने कई महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया उसको महिलाओं से ऐसी चिढ़ थी कि,वो महिलाओं को अपना निशाना बनाने लगा और ऐसा करते-करते उसने 11 महिलाओं की हत्या कर दी।
साइको किलर ने 11 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया

ये पूरा मामला बरेली (Bareilly) के शाही थाना क्षेत्र के पास एक गांव का है जहां 17 जून से लेकर 20 जुलाई तक 3 महिलाओं के शव बरामद हुए हैं.महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट में सामने आया कि,उनकी हत्या गला दबाकर की गई है इसके बाद जब पुलिस ने मामले की पड़ताल करनी शुरु की तो इस वारदात मे साइको किलर के शामिल होने की बात सामने आई।मामले की जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि,2023 से लेकर साइको किलर ने अब तक 11 महिलाओं की हत्या की है.पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो असमंजस में पड़ गई कि,साइको किलर आखिर किस वजह से महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है और उसकी सभी महिलाओं की हत्या करने की एक ही तकनीक होती थी।
Read More: Tihar जेल के जेलर Deepak Sharma सस्पेंड,नायक नहीं खलनायक हूं गाने पर थिरकते हुए लहराई थी पिस्टल
साइको किलर ने महिलाओं को बनाया अपना निशाना

आखिरकार इस मामले में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई और साइको किलर तक पहुंच गयी.साइको किलर से पूछे जाने पर उसने पुलिस को बताया कि,मैं उन महिलाओं को पसंद करता था उन्हें अपने पास आने को बोलता था उनसे संबंध बनाने को कहता तो मना कर देती थी.उन्हें हाथ लगाता तो वो मुझे धक्का मारकर गिरा देती मुझे गुस्सा आता था तब मैं सोचता था वो मेरे साथ ऐसा क्यों करतीं है.
इसलिए मैं उनको गला दबाकर मार देता था। पुलिस को ये सब बताते हुए सीरियल किलर पुलिस अधीक्षक के सामने ठहाके मार कर हंसने लगा और अजीबो-गरीब तरह की हरकतें करने लगा.साइको किलर एसएसपी के कंधों पर हाथ रखते हुए मीडिया के सामने इशारा करते हुए बोला वो भैया कुछ पूछ रहे मैंने सब बता तो दिया उन महिलाओ का कत्ल मैंने किया है क्योंकि वो मेरी बात नहीं मानती थी इसलिए मैं उन्हे मार देता था।आरोपी के इस तरह के रवैये पर पुलिस ने उसको साइको किलर करार दिया और उससे सीन रिक्रिएशन में पूछा कैसे वो ये सब करता था और महिलआओं को कैसे मारता था क्यों वो केवल महिलाओं को अपना निशाना बनाता था पुलिस ने इसका भी जवाब भी उससे जाना चाहा।
Read More: प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में Deepika Padukone ने बदला लुक…नए हेयरस्टाइल फिदा हुए फैंस