Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) होने में अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है 20 नवंबर को राज्य की 288 सीटों के लिए मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है।महाराष्ट्र (Maharashtra) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नासिक और धुले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और महाराष्ट्र की जनता से महायुति को जिताने की अपील की।
महाराष्ट्र में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर बवाल
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का हरियाणा (Haryana) के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में दिया नारा बटेंगे तो कटेंगे पर महाराष्ट्र की राजनीति में नया बवाल खड़ा हो गया है शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि,आज महाराष्ट्र में जहां कहीं भी जाएं सभी राजनीतिक पोस्टरों में बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर दिखती है लेकिन शायद आपको बीजेपी के पोस्टरों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तस्वीर नहीं दिखेगी क्योंकि उनकी तस्वीर हार की गारंटी है पीएम मोदी और अमित शाह बीजेपी की हार की गारंटी है।
शरद पवार ने सीएम योगी के ऊपर बोला हमला
सीएम योगी (CM Yogi) के बटेंगे तो कटेंगे बयान पर महायुति के सहयोगी अजित पवार (Ajit Pawar) ने भी अपनी कड़ी आपत्ति जताई है उन्होंने यहां तक कहा कि,महाराष्ट्र यूपी नहीं है यहां सीएम योगी का बटेंगे तो कटेंगे बयान नहीं चलेगा।अजित पवार के बाद शरद पवार ने भी सीएम योगी के बयान पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है शरद पवार ने कहा,चुनाव को जातिवाद की ओर ले जाने के लिए सीएम योगी को महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाया जा रहा है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बीजेपी के ऊपर बड़ा हमला बोलते हुए कहा,बीजेपी एक धर्म को दूसरे धर्म से और एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का काम करती है।
संजय राउत ने कहा,BJP को हटाना जरुरी है
यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक हैं तो सेफ हैं नारे को लेकर उनके ऊपर बड़ा हमला बोला है संजय राउत ने कहा कि,बटेंगे तो कटेंगे नारा नहीं चला तो अब एक हैं तो सेफ हैं का नारा लेकर आए हैं समझ नहीं आता कि,महाराष्ट्र (Maharashtra) में लोग सुरक्षित हैं लेकिन जब भी पीएम मोदी आते हैं तो यहां असुरक्षा का माहौल बन जाता है क्योंकि वो लोगों को बांटते हैं दंगा भड़काने की कोशिश करते हैं।संजय राउत ने कहा महाराष्ट्र के अधिक सुरक्षित बनाने के लिए बीजेपी को हटाना जरुरी है।