देश के इन राज्यों में भारी बारिश से हालत गंभीर…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों का पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिस कारण लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दे कि जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, सवाई माधोपुर, बीकानेर और अजमेर में लगातार बारिश होने से जलभराव के कारण लोगों को बड़ी दिक्कतों क सामना करना पड़ रहा है। कई जिलों में लगातार हो रही गर्मी और उमस से राहत मिलने के साथ किसानों को खरीफ की फसल में बंपर पैदावार होने की उम्मीद है।

जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मैसम…

IMD के अनुसार, आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही दो दिन वर्षा होने की संभावना नहीं है। अगले सप्ताह में बुधवार से शुक्रवार तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान के कई कस्बों और शहरों के भीतर घुसा पानी…

राजस्थान में भारी बारिश से बांध और नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई कस्बों और शहरों के भीतर पानी घुस गया है। गलियां और सड़कें लबालब होने के कारण घरों और दुकानों में पानी भर गया ह। लोगों को अपना जीवन चलाने के लाले पड़ रहे हैं, लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर जाने के लिए मजबूर हो रहे है। IMD ने राजस्थान के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

महाराष्ट्र में कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी…

बीते कई हफ्तों से मौसम की मार झेल रहे महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए आने वाले कुछ दिन राहत भरे रहने वाले हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक अगस्त तक मुंबई, सिंधदुर, धुले, नंदूरबर के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। जबकि भारी बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पालघर, थाने में भी ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version