Dimple Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने इस बार सभी को चौंका रख दिया है. इस बार के नतीजे कुछ तरह है कि पक्ष-विपक्ष दोनों ही अपनी जीत का जश्न मना रहे है. बीजेपी को इस बार 240 सीटें हासिल हुई. वहीं यूपी में बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान हुआ. जहां सभी 80 सीटें जीतने का दावा किया जा रहा था लेकिन भाजपा यहां 33 सीटों पर सिमट गई जबकि समाजवादी पार्टी 37 सीटें जीतने में कामयाब रही.
Read More: चुनाव समाप्त होते ही CM योगी का एक्शन फॉर्म,समीक्षा बैठक में रिक्त पदों को भरने का दिया निर्देश
डिंपल यादव ने मैनपुरी से हासिल की जीत
यूपी में बीजेपी की सीटों में समाजवादी पार्टी ने अच्छी तरह से सेंधमारी की है. बीजेपी ने जहां यूपी में 33 हासिल की,वहीं सपा ने 37 सीटें. समाजवादी पार्टी की जीत की बात करें तो इसके मुखिया अखिलेश यादव के अगुवाई में पार्टी ने ये बड़ी जीत हासिल की है. इस बार के चुनाव में यूपी में डिंपल यादव सब पर भारी पड़ी. मैनपुरी लोकसभा सीट से उन्होंने 2 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.
कन्नौज से दो बार सांसद रही डिंपल यादव
डिंपल यादव की जीत परिवार के सभी सदस्यों से बड़ी जीत तो है ही, इसके साथ ही यह भी बता दे कि पार्टी के दूसरे निर्वाचित सांसद भी इतने बड़े अंतर से नहीं जीते. आपको यहां पर बता दे कि डिंपल यादव कन्नौज से दो बार सांसद रही है और अब वह मैनपुरी की जनप्रतिनिधि है. मैनपुरी लोकसभा सीट से उनकी यह दूसरी जीत है. पिछली बार 2022 में हुए उपचुनाव में जीतीं थी. उन्होंने इस बार वहां से दूसरी जीत हासिल की है. उनकी जीत का अंतर 221639 वोट रहा. इतने बड़े अंतर से न तो पार्टी के दूसरे सांसद जीते हैं, न ही परिवार का कोई सदस्य.
Read More: हार के बाद UP में सियासी भूचाल की अटकलें तेज,इन केंद्रीय मंत्रियों की हार से BJP का बड़ा नुकसान
अखिलेश यादव कन्नौज से 170922 वोटों से जीते
इस बार के चुनाव में डिंपल यादव ने बहुत ही शानदार जीत हासिल की है. इसी तरह वह पार्टी और परिवार दोनों में ही अपने नाम एक बड़े विजेता के रुप में जीत दर्ज कर ली. उनके ठीक बाद अखिलेश यादव कन्नौज से 170922 वोटों से जीते हैं. इस अंतर से जीतने वाले वह पार्टी और परिवार दोनों में ही डिंपल यादव के बाद दूसरे नंबर पर हैं. परिवार मेंतीसरे नंबर पर रहे धर्मेंद्र यादव. मैनपुरी और बदायूं के बाद अब वह आजमगढ़ से जीते हैं। उनकी जीत का अंतर 161035 वोट का है. परिवार में वह तीसरे नंबर पर हैं.
किसने कहां से मारी बाजी ?
बताते चले कि फिरोजाबाद से दूसरी बार सांसद बने अक्षय यादव 79312 वोट के अंतर से जीत कर चौथे नंबर पर रहे. बदायूं से पहली बार उतरे और पहली ही बार में जीते आदित्य यादव की जीत का अंतर 35067 वोट का रहा. परिवार के सदस्यों में वोटों के अंतर से वह पांचवें नंबर पर रहे.
Read More: मोदी कैबिनेट के लिए जेपी नड्डा के आवास पर बैठक,नुकसान के बावजूद UP से इन चेहरों का मंत्री बनना तय
इनकी हुई लोकसभा चुनाव 2024 में जीत
अखिलेश यादव: पार्टी मुखिया पांचवीं बार लोकसभा पहुंचे हैं. कन्नौज से यह उनकी चौथी जीत है. पिछला चुनाव उन्होंने आजमगढ़ से जीता था. लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इस बार उन्होंने कन्नौैज से बड़ी जीत हासिल की है.
डिंपल यादव: बता दे कि डिंपल यादव मैनपुरी से दूसरी बार सांसद चुनी गई हैं. यह उनकी कुल चौथी जीत है. इसके पहले वह दो बार कन्नौज संसदीय सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच चुकी हैं.
धर्मेंद्र यादव: धर्मेंद्र यावद आजमगढ़ से चुनाव जीतने वाले सैफई परिवार के तीसरे सदस्य हैं. इसके पहले वह दो बार बदायूं से सांसद बन चुके हैं. पहली बार वह मैनपुरी से सांसद बने थे.
अक्षय यादव: फिरोजाबाद से जीते अक्षय यादव दूसरी बार सांसद बने हैं। पहली बार वह 2014 में जीते थे. पिछला चुनाव हार गए थे. इस बार फिर उसी सीट से जीत कर दिल्ली का सफर तय किया है.
आदित्य यादव: पहली बार चुनावी मैदान में उतरे आदित्य यादव के लिए यह चुनाव यादगार बन गया. पार्टी की परंपरागत सीट से पहली बार उन्हें मौका मिला. पहली ही बार में जीत कर सांसद निर्वाचित हो गए.
Read More: बिजनौर पुलिस की प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के शूटर से मुठभेड़, पैर में लगी गोली