वही रौब,वही ऐंठन…गिरफ्तारी के बाद भी Shahjahan Sheikh का दिखा बदमाशी वाला अंदाज…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Shahjahan Sheikh: टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के साथ ही क्या संदेशखाली में शाहजहां शेख का आतंक खत्म हो जाएगा या ममता बनर्जी की सरकार में शाहजहां शेख सभी आरोपों से बरी होकर फिर से पुराने ढर्रे पर चलता दिखाई देगा.ऐसे तमाम सवाल हैं जो संदेशखाली की उन महिलाओं के मन में आ रहे हैं जो बीते काफी वक्त से टीएमसी नेता के अत्याचारों को झेलती आ रही थी।संदेशखाली में शाहजहां शेख का आतंक किस कदर हावी था इसका जीता-जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली की महिलाओं ने अपन खुशी होली खेलकर मनाई.शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद यहां की महिलाओं ने खुद को आतंक के कैद से मुक्त होता देख अपनी खुशी होली खेलकर जाहिर की है।

Read More: Google ने 10 कंपनियों को दी चेतावनी,सर्विस फीस भुगतान नहीं करने पर हट जाएंगे ऐप्स

55 दिनों बाद शाहजहां शेख की गिरफ्तारी

बंगाल पुलिस ने कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने शाहजहां को सरबेरिया इलाके से गिरफ्तार किया जिसके बाद उसे बशीरहाट में पुलिस लॉकअप ले जाया गया इस दौरान पेशी पर पहुंचे शाहजहां शेख का एक वीडियो भी सामने आया जहां वो पुलिस के आगे-आगे अकड़ में चलता दिखाई दिया.संदेशखाली में शाहजहां शेख की पहचान एक ताकतवर और प्रभावशाली नेता के तौर पर होती है.शाहजहां शेख संदेशखाली यूनिट का टीएमसी अध्यक्ष भी रह चुका है.शाहजहां शेख पहली बार उस समय चर्चा में आया जब 5 जनवरी को ईडी की टीम बंगाल राशन वितरण घोटाले में पूछताछ के लिए पहुंची थी उस समय उसके गुर्गों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था।

शेख की गिरफ्तारी पर महिलाओं में खुशी की लहर

संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी होने के बाद यहां की महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई.ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और रंग खेलकर शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की खुशी मनाई और आतिशबाजी भी की है।शाहजहां शेख को करीब 55 दिनों तक फरार रहने के बाद उत्तरी 24 परगना के निनाखाह से गिरफ्तार किया गया है.गुरुवार को एक जिला अदालत ने टीएमसी नेता को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.इसके तुरंत बाद ही पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने घोषणा की है कि,संदेशखाली में टीएमसी के कद्दावर नेता शाहजहां शेख को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

6 साल के लिए पार्टी से निलंबित शाहजहां शेख

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी बताया कि,शाहजहां शेख को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि,हम हमेशा की तरह अपनी बात पर अडिग हैं,हमने अतीत में भी ऐसे उदाहरण पेश किए हैं और आज भी कर रहे हैं.डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि,भारतीय जनता पार्टी के जिन नेताओं के ऊपर आपराधिक और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं उनको पार्टी से निलंबित करके दिखाए।

Read More: Anant- Radhika के Pre-Wedding फंक्शन में बॉलीवुड के इन सितारों का जामनगर पहुंचना जारी

Share This Article
Exit mobile version