RJD विधायकों का पाला बदलने का सिलसिला जारी,भरत बिंद ने छोड़ा साथ,तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bihar: आगामी लोकसभा चुनाव में बहुत ही कम समय बचा है. चुनाव आयोग की तरफ से किसी भी समय तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में सभी दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है. इंडी गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बनती नहीं दिखाई दे रही है. चुनाव से पहले कई नेताओं का दल बदल का सिलसिला जारी है. पहले तो यूपी में दल-बदल की रफ्तार ने तेजी पकड़ी हुई थी, लेकिन इसी क्रम में अब बिहार भी नजर आ रहा है, जहां पर दल-बदल का सिलसिला जारी है.

Read More: भारत के GDP आंकड़ों से चौंकी दुनिया,वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी रही GDP ग्रोथ

आरजेडी को मिल रहे एक के बाद एक झटके

बिहार में इस समय नेताओं के दल-बदल हो रहे है.आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पार्टी को उनके विधायक झटके दे रहे है. शुक्रवार को भभुआ से विधायक भरत बिंद ने पाला बदल लिया और सत्ता पक्ष में जाकर बैठ गए. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भरत बिंद सम्राट चौधरी के साथ बिहार विधानसभा पहुंचे. वह बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में लोकसभा चुनाव के पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है.

कौन है भरत बिंद ?

आपको बता दे कि भरत बिंद कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव के रहने वाले है. उन्होंने साल 2010 में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. 2010 में जिला परिषद का चुनाव लड़कर उन्होंने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2015 में बहुजन समाज पार्टी से भभुआ विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.इसके बाद वे आरजेडी में शामिल हो गए थे. उसके बाद उन्हें साल 2020 में उन्हें विधानसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट मिला. फिर उन्होंने भभुआ सीट से चुनाव लड़ा. इस सीट से उन्हें जीत हासिल हुई. अब एक बार उन्होंने आरजेडी को झटका दे दिया है और पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

अब तक कुल 5 विधायकों ने पाला बदला

दल-बदल के सिलसिले में अभी तक आरजेडी के कुल 5 विधायकों ने पाला बदला है. बिहार में फ्लोर टेस्ट के दिन सबसे पहले आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदला था. इसमें चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव शामिल थे. इसके बाद कांग्रेस से दो और आरजेडी से एक विधायक ने पाला बदल लिया. तीन विधायकों में आरजेडी से संगीता देवी थीं. अब एक बार फिर आरजेडी के विधायक भरत बिंद अलग हो गए. इस तरह अब तक तेजस्वी यादव अपने पांच विधायकों को खो चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने दो विधायकों को खोया है.

Read More: इजरायल हमास के युद्ध में 104 लोगों ने और गंवाई अपनी जान,आखिर कब लगेगा युध्दविराम!

Share This Article
Exit mobile version