नशेड़ी सिपाही को शराब पिलाकर पेशी पर आया कैदी , फरार

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • कैदी , फरार

उ0प्र0 (हरदोई): संवाददाता- हर्षराज

  • देर शाम तक कैदी को लेकर वापस न लौटने पर हुई तलाश
  • अपने कमरे पर शराब के नशे में धुत पड़ा मिला सिपाही
  • नशेड़ी सिपाही को हिरासत में लेकर शुरू हुई पूछताछ
  • फरार कैदी की तलाश में लगाई गई पुलिस की कई टीमें

हरदोई। यूपी के हरदोई जेल में पेशी पर आया एक कैदी सिपाही को शराब पिलाकर फरार हो गया। शाम तक जब सिपाही कैदी को लेकर वापस नहीं पहुंचा तो हड़कंप मच गया। सिपाही की तलाश की गई तो वह देर शाम को अपने कमरे पर शराब के नशे में धुत पड़ा मिला। सिपाही से जब कैदी के बारे पूछा गया तो वह कुछ नहीं बता नही सका। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को हिरासत में लेकर जिला चिकित्सालय में उसका डाक्टरी परीक्षण कराया। उधर पुलिस ने कैदी की खोजबीन में कई टीमे लगा दी गई हैं।

पेशी पर लाया गया था कैदी फरार

The absconding prisoner was brought on trial

दरअसल हरदोई जिले की कोतवाली शहर पुलिस ने सीतापुर जिले के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले फुरकान को विगत वर्ष 2018 में चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद से फुरकान जिला कारागार में ही निरुद्ध था। शुक्रवार को उसकी न्यायालय में पेशी थी, लिहाजा जेल से पुलिस अभिरक्षा में अन्य कैदियों के साथ फुरकान को भी न्यायालय से पेशी पर लाया गया था। दोपहर में कचेहरी स्थित हवालात से पुलिस लाइन में तैनात सिपाही उमानाथ श्रीवास्तव के साथ पेशी के लिए कैदी फुरकान को अदालत भेजा गया। पेशी के बाद शाम तक जब सिपाही कैदी को लेकर हवालात नहीं लौटा, तो दोनों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि सिपाही स्टेशन रोड पर एक किराए के कमरे में रहता है।

raed more: वाराणसी में अंतराज्यीय सिंथेटिक ड्रग तस्कर गिरोह का खुलासा

कमरें पर नशें में धुत पड़ा सिपाही

हवालात प्रभारी उपनिरीक्षक पुलिसकर्मियों के साथ देर शाम सिपाही के कमरे में पहुंचे, तो वहां सिपाही नशे की हालत में पड़ा था। वहीं कैदी का कुछ पता नहीं चला की वह कहां फरारा हो गया है। हवालात प्रभारी ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी तो कैदी की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गईं। वहीं सिपाही से पूछताछ की गई तो नशे में होने के चलते वह कुछ बता नही पाया। कोतवाली पुलिस ने सिपाही को जिला अस्पताल ले जाकर उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया।

Drunk constable lying on the room

माना जा रहा है कि सिपाही को कैदी और कचेहरी में मिले उसके साथियों ने शराब पिलाने का झांसा देकर पूरी योजना बनाई , और वह फरार हो गया। कैदी को कोर्ट तक ले जाने बाला सिपाही भी नशे का आदी बताया जा रहा है। और वह अपने ही कमरे पर कैदी को लेकर पहुंचा, जहां सिपाही को शराब पिलाकर नशे में हो जाने के बाद कैदी मौके से फरार हो गया। फिलहाल कैदी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है और सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version