Paper Leak के जिक्र पर विपक्ष के शोर को राष्ट्रपति ने किया शांत, कहा-“सरकार पेपर लीक की निष्पक्ष जांच करेगी”

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
President Droupadi murmu

Parliament Session 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu)ने आज संसद में एनडीए (NDA) सरकार के गठन के बाद अपना पहला अभिभाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिसमें नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामला भी शामिल था। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

Read more: संसद में राष्ट्रपति Draupadi Murmu का अभिभाषण शुरू, AAP ने अभिभाषण का किया बहिष्कार

पेपर लीक मामलों पर सख्त कार्रवाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने अपने भाषण में बताया कि सरकार पेपर लीक की निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर मिल सके। जैसे ही उन्होंने इस विषय पर बोलना शुरू किया, कुछ विपक्षी सांसदों ने शोर मचाया, जिस पर राष्ट्रपति ने उन्हें ‘सुनिए सुनिए..’ कहकर शांत रहने की अपील की।

Read more: जाम छलकाने में यूपी नंबर एक पर,4 करोड़ 2 लाख लोग करते हैं शराब का सेवन

इमरजेंसी का भी किया जिक्र

राष्ट्रपति ने कांग्रेस शासनकाल में लगे आपातकाल पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 25 जून, 1975 को देश में हाहाकार मचा हुआ था और आपातकाल संविधान पर सबसे बड़ा हमला था। उन्होंने कहा कि सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की रुकावट अस्वीकार्य है और इसमें शुचिता और पारदर्शिता होनी चाहिए।

Read more: Bareilly Riot मुख्य आरोपी राजीव राणा पर कार्रवाई शुरू, पुलिस फोर्स तैनात

युवाओं, महिलाओं और किसानों की सशक्तिकरण की बात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने अपने अभिभाषण में आगे कहा कि सरकार का प्रयास है कि देश के गरीब, युवा, महिलाएं और किसान सशक्त हों। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और हर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार पूरी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है।

Read more: NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, हजारीबाग में दी दबिश, प्रिंसिपल निकला आरोपी!

दलगत राजनीति से ऊपर उठने की अपील

राष्ट्रपति ने कहा कि पेपर लीक और परीक्षाओं में अनियमितताओं के मामलों की उच्च स्तर पर जांच की जा रही है और हमें इस मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाल में हुई पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के भाषण का समर्थन करते हुए मेज थपथपाते हुए दिखाई दिए। राष्ट्रपति ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण तभी संभव है जब देश के हर वर्ग को सशक्त बनाया जाए और सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें पहुंचे।

Sagar : रेगुलर छात्र से प्राचार्य करा रही सफाई और ड्राइविंगDM को ग्रामीणों ने दिया शिकायती पत्र ||
Share This Article
Exit mobile version