कई बरसों से चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव

Jhansi: झाँसी की मोठ कोतवाली पुलिस ने कई बरसों से चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ा है। पूरा मामला झाँसी की मोठ कोतवाली अंतर्गत ग्राम गडूका से सामने आया जहां पर एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी दौरान चोर को जब पता चला की चोरी की शिकायत पुलिस से की गई है, तो वह डर गया और चोरी का मोबाइल युवक को लौटा दिया।

Read more: 300 अपात्रों को रेवड़ी की तरह बाट दिए गए आवास..

चोरी करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया

इसके बाद अन्य चोरियों का शक भी ग्रामीणों को मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति पर हुआ। जिसके बाद उसकी घर की तलाशी ली गई, तो उसके घर से चोरी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। सूचना पर पहुंची मोठ पुलिस व पुलिस क्षेत्राधिकार लक्ष्मीकांत गौतम ने मामले को संज्ञान लेते हुए मोबाइल समेत चोरी के आभूषण व चोरी करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उसके अलावा गांव के ही अन्य दो व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

चोरी के कुछ आभूषण भी बरामद हुए

मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकार मोठ लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि मोबाइल चोरी की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस छानबीन कर रही थी। इसी दौरान युवक के घर से बीते दिनों हुई गाँव में ही चोरी के कुछ आभूषण भी बरामद हुए हैं। जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। प्रारंभिक जांच की जा रही है। वहीं मोबाइल चोरी करने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। युवक से पूछताछ जारी है, मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version