Halal Certification: UP से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां STF ने हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर हलाल सर्टिफिकेट देने को लेकर अवैध वसूली करने का आरोप है। यह पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की है।इतना ही नहीं काउंसिल को मिलने वाली फंडिंग का कहां पर इस्तेमाल किया जाता है, इस मामले पर में भी UP STF जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि काउंसिल से जुड़े ये अधिकारी सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध रूप से वसूली करते थे। इसके लिए ना तो कोई जांच होती और ना ही कोई लैब टेस्टिंग की जाती थी। वहीं गिरफ्तार किए गए ये चारों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं।
Read more : हल्द्वानी हिंसा के बाद पलायन तेज,बलभूनपुरा में 300 परिवारों ने घरों में जड़े ताले
सर्टिफिकेट देने में नहीं होती थी जांच
आपको बता दें कि UP STF को हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर जबरन वसूली करने की सूचना मिली थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष Maulana Habib Yusuf Patel, Vice President Maulana Muidshir Sapdiha, General Secretary Mufti Tahir Zakir और कोषाध्यक्ष Mohammad Anwar Khan को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के पास से 4 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 3 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड, 21 हजार 820 रुपये की नकदी, तीन ड्राइविंग लाइसेंस, एक आरसी और 2 वोटर कार्ड भी जब्त किए गए हैं। वहीं जांच में पता चला है कि हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया प्रति सर्टिफिकेट 10 हजार रूपए वसूलती थी। काउंसिल को प्रमाण पत्र जारी करने का कोई अधिकार भी नहीं था।
Read more : हल्द्वानी हिंसा में उपद्रवियों से वसूली जाएगी नुकसान की भरपाई,खाली कराई जमीन पर बनेगा पुलिस थाना
Halal Certification क्या होता है..
आपके जानकारी के लिए बता दें कि हाल सर्टिफिकेशन क्या होता है, ये हलाल सर्टिफिकेशन को ऐसे समझ सकते हैं कि ऐसे प्रोडकट्स जिन्हें मुस्लिम समुदाय के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. मुस्लिम लोग हलाल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करते हैं. सर्टिफाइड होने का मतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोग ऐसे प्रोडक्ट्स को बिना किसी संकोच खा सकते हैं।