Pm Modi In Andhra Pradesh: लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी का लगातार हर रोज देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर चुनावी जनसभाएं करने का सिलसिला जारी है. अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि आए दिन पीएम मोदी जनता को साधने के लिए रोड शो और जनसभाएं कर रहे है.इसी कड़ी में आज पीएम मोदी आंध्र प्रदेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजमुंदरी में एक जनसभा को संबोधित किया.
Read More: सपा के केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन,सपा नेता ने BJP पर साधा निशाना
‘आंध्र प्रदेश को विकास में बहुत पीछे कर दिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इस चुनाव में एक ओर कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर YSR कांग्रेस है. कांग्रेस के नेता यहां नतीजों से पहले ही हार मान चुके हैं. दूसरी तरफ, आंध्र प्रदेश की जनता ने YSR कांग्रेस को नकार दिया है, YSR कांग्रेस को पूरे 5 साल मिले लेकिन इन्होंने इस समय को बर्बाद किया और आंध्र प्रदेश को विकास में बहुत पीछे कर दिया.
‘INDI गठबंधन आए दिन ED-ED चिल्लाते’
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस और INDI गठबंधन आए दिन ED-ED चिल्लाते हैं.आज इसका जवाब पूरा देश देख रहा है. झारखंड में ED ने आज नोटों के पहाड़ निकाले हैं. कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के नौकर के पास से यह नोटों का पहाड़ निकला है. कांग्रेस ने अपने नौकर के घर को काली कमाई का गोदाम बना रखा था.
‘काली कमाई के गोदाम बना रखे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज मैं देश के सामने एक और संयोग की बात करता हूं. आखिर ऐसा क्यों है कि जिनके पास से नोटों के पहाड़ मिलते हैं वे कांग्रेस के प्रथम परिवार के करीबी होते हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि जो पैसे पकड़े जा रहे हैं वह कहीं सप्लाई होने के लिए रखे थे. कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेस के प्रथम परिवार ने देश भर में ऐसे ही काली कमाई के गोदाम बना रखे हैं. देश कांग्रेस के शहजादे से यह जानना चाहता है.
‘यहां शराब का बड़ा सिंडिकेट चल रहा है’
पूर्वी गोदावरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, ये लोग शराबबंदी के वादे के साथ सरकार में आए थे लेकिन आज राज्य सरकार ही शराब की डीलिंग और भ्रष्टाचार करने में लगी है. यहां शराब का बड़ा सिंडिकेट चल रहा है. YSR कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार फुल स्पीड में है लेकिन विकास पर ब्रेक लगा हुआ है.
Read More: दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू की नोक पर लूट की घटना को दिया अंजाम