देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार,24 घंटे में मिले सैकड़ों केस

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Coronavirus: नए साल के आगाज के साथ ही कोरोना ने देश में कहर बरपा रखा है। देश से लगा कर दुनिया तक कोरोना के नए वेरिएंट ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिए है। कोरोना के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे है। अभी मामलों में किसी भी तरह की कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है। नए साल के दूसरे दिन 500 से अधिक कोरोना के केस मिले है, जो कि चिंता का विषय है। केंद्र से लगाकर राज्य सरकार भी इसको लेकर अलर्ट हो गई है।

read more: Japan Airport पर 2 विमानों के टक्कर के बाद विमान में लगी भीषण आग

24 घंटे में कोरोना के 573 नए मामले दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 573 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के 573 नए केस मिले। इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है। वहीं आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत गई है। एक-एक मौत कर्नाटक और हरियाणा में दर्ज की गई है। बता दें कि एक दिन पहले कोरोना के 636 नए मामले सामने आए थे, जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी।

गुरुग्राम में कोरोना से पहली मौत

दुनिया से लेकर देश तक लोगों में कोरोना का खौफ है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों ने मास्क पहनना भी शुरु कर दिया है। इस बीच खबर है कि गुरूग्राम में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के कारण एक महिला की मौत हो गई है। कोरोना के नए वेरिएंट से गुरुग्राम में पहली मौत हुई है। डीएलएफ फेज-4 में रहने वाली 2 महिलाएं बीते सप्ताह मुंबई से लौटी थीं। महिला की मौत निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है।

कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी

पूरे देश में अब तक कुल अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.5 करोड़ से अधिक है। 5.3 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

read more: जापान में भूकंप के बाद तबाही,इन देशों में भी चेतावनी…

Share This Article
Exit mobile version