हाइवे स्थित होटल पर लाठी-डंडों से की मालिक की पिटाई CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

संवाददाता:अमित

Muzaffarnagar News:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बुधवार को लाठी डंडों से लैस कुछ युवकों ने एक होटल पर हमला बोल दिया था.जिसमें होटल मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया था इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.ये पूरी घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.बताया जा रहा है कि होटल पर काम करने वाले एक युवक को दो दिन पूर्व नौकरी से हटा दिया गया था जिससे नाराज उस युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल पर हमला बोलते हुए होटल मालिक की पिटाई कर उसे घायल कर दिया था।

Read More:तंत्र-मंत्र के चक्कर में 2 बच्चों की मौत से गांव में मचा कोहराम

होटल में बदमाशों ने की मारपीट

आपको बता दे कि,इस मामले में पीड़ित होटल मालिक के द्वारा थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है.जिस पर पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.छपार थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर स्थित होटल हाईवे किंग पर बुधवार को कुछ युवकों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया था.जिसमें होटल मालिक रिकाब गंभीर रूप से घायल हो गया था उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वहीं होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई थी जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था।

Read More:’15 सेकंड के बदले एक घंटा ले लें..’नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया पलटवार

साथियों के साथ लाठी-डंडे से किया हमला

इस मामले में पीड़ित होटल मालिक रिकाब के द्वारा थाने में एक लिखित तहरीर देते हुए ये आरोप लगाया गया है कि,उनके होटल पर विशाल नाम का एक युवक काम करता था जिसकी कई शिकायतें मिलने पर दो दिन पूर्व उसे काम से निकाल दिया गया था।जिससे नाराज होकर बुधवार को उस युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से होटल पर हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में आलाधिकारियों का कहना है कि, शिकायत के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है तो वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं।

Read More:BSP ने जारी की 2 उम्मीदवारों की लिस्ट,स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ किसे उतारा?

धारदार हथियार से किया वार

इस मामले में आरोप लगाते हुए जहाँ पीड़ित होटल मालिक रिकाब ने बताया कि,रामपुर  तिराहे पर हमारा होटल है ओल्ड होटल हाईवे किंग एक सर्विसमैन है जो हमारे यहां पर काम करता था उसको हमने हटा दिया था उसने गलती की थी उसने तो वो रात में गुस्सा होकर चला गया.नाराज होकर कल दोपहर में 1: 30 बजे वो आया उसने हमसे 2 मिनट बातचीत की उसने पीछे 5-6 लड़के छुपा रखे थे उन्होंने हमसे हाथापाई की उसके हाथ में धारदार चीज थी और उसने सिर पर वार किया और मारपीट कर चले गए।

Read More:हिंदुओं की संख्या कम होने पर भड़के साक्षी महाराज…बोले -‘4 बीवी 40 बच्चे इस देश में नहीं चलेंगे’

एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह की माने तो ये छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिरहरे के पास किंग्स होटल नाम से एक ढाबा है इसमें मारपीट की घटना संज्ञान में आई है जो होटल मालिक है.रियाज नाम का उसके साथ मारपीट की गई है और ऐसा बताया गया है कि,जो मारपीट करने वाले हैं ये उनके यहां पूर्व में काम करता था उसे किसी कारणवश हटाया गया था लेनदेन के विवाद के मामले में ये मारपीट हुई है इसमें अपराध पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version