बारिश के तांडव ने पंजाब के स्कूलों पर लगाए ताले….

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

पंजाब : बारिश देश भर में बारिश ने तबाही मचा रखी है। ऐसे में लगातार होती बारिश से दिल्ली में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर बाह रहा है। जिससे यमुना के जिन प्रदेशों से होकर गुजरती है उनमें बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन लगातार यमुना के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है, लेकिन यमुना के जल में बीते 2 घंटो से ज़रा भी कमी देखने को नहीं मिली है। इसके मद्देनजर पंजाब में बढ़ते बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को 16 जुलाई तक बंद किये जाने का आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि, बारिश की वजह पहले ही प्रशासन 13 जुलाई तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था । लेकिन बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्कूलों को आगे भी बंद रखने का फैसला किया है।

READ MORE : जानिए बिहार में क्यों ”नीतीश इस्तीफा दो”मांग ?

16 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

गौरतलब है कि, इन दिनों उत्तर भारत में लगातार होती बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है, बारिश की वजह शहरो में हो रहे जलजमाव से यातायात प्रभावित हो रहा है । जिसके मद्देनजर पंजाब सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है । इस आदेश को जारी करते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ”सभी स्कूल 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. हालांकि बीते तीन दिनों से मौसम में सुधार होने के बाद राहत कार्य तेज कर दिए हैं”

READ MORE : लखनऊ से मोबाइल लूटकर नेपाल बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

ऑनलाइन चलेगी क्लास

बारिश की वजह से लम्बे समय से स्कूल बन चल रहे है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ता नजर आ रहा है , ऐसे में बारिश की वजह से बच्चो की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए प्रशासन ने स्कूलों में एक बार फिर से ऑनलाइन क्लास शुरू किये जाने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि, कोरोना महामारी की वजह से बंद हुए स्कूलों के दौरान बच्चों की पढाई बाधित न हो इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन क्लास चलाए जाने का फैसला लिया था। तब से ही ऑनलाइन पढ़ाई चलाए जाने की शुरुआत हुई थी।

Share This Article
Exit mobile version