मोतिहारी के बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मोतिहारी संवाददाता- प्रमोद कुमार

  • अब की बार एक सरकारी शिक्षक को बनाया अपनी गोली व चाकू का शिकार।
  • मोतिहारी से घोड़ासहन के भेलवा जा रहे शिक्षक को अपराधियो ने मारी गोली।
  • शिक्षक रोज मोतिहारी से घोड़ासहन जाते थे ड्यूटी करने अपने बिद्यालय।
  • रास्ते मे घात लगाए अपराधियो ने दिया है वारदात को अंजाम.।
  • घायल शिक्षक को ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में किया गया भर्ती।
  • चिरैया थाना क्षेत्र के समदा नहर के पास की है घटना।

Bihar: मोतिहारी में अब अपराधी बेलगाम हो गए है और वे अब रोजाना दिनदहाड़े बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताज़ा मामला मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र का हैं। जहां आज दिनदहाड़े एक सरकारी शिक्षक को दो गोली व दर्जनों बार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया और आराम से निकल गए। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के समदा नहर के पास की है।

read more: UP Vidhan Sabha Winter Session: विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का करेगी काम

अपराधियों ने घेर कर उन पर गोली चलाई

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की भांति आज अपने निवास स्थान मोतिहारी के हवाई अड्डा से सरकारी शिक्षक राजकुमार सिंह अपने विद्यालय के लिए सुबह करीब नौ बजे घोड़ासहन के भेलवा के लिए निकले थे और चिरैया के पास घात लगाये दो अपराधियो ने उन्हें घेर लिया और उनपर गोली चला दी।

गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा

दो गोली लगने के बाद शिक्षक जब जमीन पर गिर गया तो उसके बाद उन अपराधियो ने उन्हें दर्जनों बार चाकुओं से गोद दिया और वहां से चलते बने। बाद में चिरैया थाना की गश्ती गाड़ी ने उन्हें सदर अस्पताल लेकर आई। जहां के डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद उन्हें शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर स्थिति में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति गम्भीर है।

मोतिहारी एसपी ने बताया

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर मोतिहारी एसपी ने मामले की जांच की ओर कहा कि आज सुबह ये घटना चिरैया थाना क्षेत्र में घटित हुई है और इस घटना में एक सरकारी शिक्षक पर जानलेवा हमला हुआ है। मामले के उदभेदन व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Bihar: देशभर में कार्तिक पूर्णिमा की धूम, घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Share This Article
Exit mobile version