रामनगर के नवनिर्वाचित मुखिया ने बुलायी बैठक….

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बेतिया संवाददाता : विनोद कुमार

बेतिया : रामनगर प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित मुखिया द्वारा एक बैठक आहूत कि गई. जो परसौनी पंचायत के खेल मैदान में सुसंपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता स्थानीय मुखिया विजय कुमार द्वारा कि गई. जिसमे सर्वप्रथम इनके द्वारा सभी निर्वाचित सदस्यों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया. जिसके बाद सर्वसम्मति से आगे कि कार्यवाही शुरू हुई. जिसमे सबके कार्यो कि समीक्षा हुई और तत्पश्चात सभी मुखिया द्वारा जोगिया पंचायत के मुखिया अफसर इमाम का विरोध होने लगा जिन्हें हालही में मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया था.

READ MORE : अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का पीला पंजा..

सभी मुखियाओं का कहना था कि हम सभी लोग अपने गाँव अपने क्षेत्र के विकास व जनता के हित और उनकी समस्याओ के समाधान हेतु हम सभी तत्पर है. जिसके लिए जनता ने हमे अपना बहुमूल्य मत देकर चुनवा जिताया है. जिससे की उनके क्षेत्र की सर्वांगीण विकास हो सके जिसके लिए हम सभी संकल्पित है. इस बैठक में सब ने यह निर्णय लिया की मुखिया संघ के अध्यक्ष को सर्वसम्मति से बदल दिया जाए और नये सिरे से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हो जिससे हम सभी कि समस्य का समाधान हो सके.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने किया आभार व्यक्त

वही कुछ मुखिया द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा हमारी किसी भी बात को गंभीरता से नही ली जाती थी और न ही हमारी किसी भी समस्या का ससमय निराकरण हो पाता था. जिससे सबकी नाराजगी थी. जिसके बात सर्वसम्मति से खटौरी पंचायत के महिला मुखिया अस्मिता चौरसिया को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर सपही पंचायत के महिला मुखिया गीता देवी को चुना गया. जिसके बाद सभी ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर की और एक दूसरे से गले मिले.

वहीं अध्यक्ष के पद पर चुने जाने पर खटौरी पंचायत के मुखिया अस्मिता चौरसिया ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि पूर्व के अध्यक्ष को बदल कर मुझे चुना गया है जिसके लिए मै आप सभी का आभार व्यक्त करती हूँ कि आप सब ने मुझे अपना अध्यक्ष चुना आप सब ने जो एक नयी जिम्मेदारी दी है जिसका मै तन मन धन से समर्पित होकर इस जिम्मेदारी का निर्वहन करुँगी. रामनगर प्रखंड के सभी पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिय हम सभी मिल जुल कर काम करेंगे और अपने पंचायत के तमाम वार्डों को विकास कि मुख्य धारा से जोड़ेंगे.

READ MORE : साइकिल चोरी के इल्जाम में ग्रामीणों ने आरोपी को दी तालिबानी सजा..

बैठक में ये रहे मुखिया मौजूद

साथ ही प्रखंड के समस्त सम्मानित जनता को मै वादा करती हूँ कि हम सभी मिल कर पंचायत को विकसित करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे. इस बैठक में उपस्थित मुखिया शाहिस्ता बानो मुखिया पति नसीम हिटलर, मुखिया अर्पना पाण्डेय मुखिया पति रुपम पाण्डेय, मुखिया गीता देवी मुखिया पति अखिलेश साह, प्रमोद ठाकुर, मुखिया नुरैना अंसारी, गौरीशंकर महतो, मुखिया विजय महतो, मुखिया पति इम्तियाज खान,धीरज कुमार यानी सभी मुखिया मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version