सचिन को लप्पू बोलने वाली पड़ोसन बनी लप्पी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लप्पू सा सचिन झींगुर सा लड़का कहकर सीमा हैदर की पड़ोसन बुरी फंस गई हैं। सीमा हैदर उस पड़ोसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। वही सीमा हैदर से जुड़े करीबियों की मानें तो उन पर केस किया जाएगा।

Seema Haider: इन दिनों ग्रेटर नोएडा सुर्खियों में बना हुआ है। पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में है। बता दे कि सीमा हैदर की पड़ोसन ने कुछ दिन पहले ही सीमा के पति को उसके लिए ‘लप्पू’ और ‘झींगुर’ जैसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीमा हैदर के वकील ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है। वही बातचीत के दौरान उनके वकील एपी सिंह ने कहा कि सचिन के बारे में मिथिलेश भाटी की ‘अपमानजनक’ टिप्पणी का जवाब देश का हर पति देगा।

‘टिप्पणी हर पति का अपमान है’


जानकारी के मुताबिक एपी सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि यह टिप्पणी हर पति का अपमान है। वकील ने कहा, “हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में, त्वचा के रंग और शारीरिक विशेषताओं के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।”

सोशल मीडिया पर छा गईं मिथिलेश भाटी…

गौरतलब है कि मिथिलेश भाटी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में भी सचिन को ‘झींगुर सा’ और ‘लप्पू सा’ कहा। इंटरव्यू के बाद मिथिलेश रातोंरात शहर में चर्चा का विषय बन गईं और सोशल मीडिया पर छा गईं। अब एपी सिंह इन टिप्पणियों को लेकर मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

READ MORE: अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई…

क्या पुरुषों के लिए बॉडी शेमिंग ठीक है?

आपने अक्सर मेट्रो शहरों में देखा होगा कि अगर कोई व्यक्ति किसी महिला को मोटा या रंग के आधार पर कुछ कमेंट कर देता है तो हंगामा हो जाता है, तो ऐसे में सचिन के बारे में ऐसा कहने से पहले क्या महिला को सोचना नहीं था? क्या इस पर हंगामा नहीं होना चाहिए था? सोशल मीडिया पर कई महिलाएं।

क्या है सीमा हैदर की कहानी…

सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला है। जो भारतीय प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए अपने 4 बच्चों के साथ जुलाई 2023 में सीमा पार कर नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी। सीमा-सचिन की प्रेम कहानी 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय शुरू हुई थी। दोनों पहली बार एक सप्ताह तक नेपाल के एक होटल में रूके थे। इसके बाद सीमा ने सचिन के खातिर अपना देश छोड़ दिया और अवैध रूप से भारत आ गई। वह पहले से शादीशुदा थी।

‘लोग मुझे लप्पी कहते हैं’

मिथिलेश भाटी की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया आई है, मिथिलेश ने कहा कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है। उन्होंने कहा, “मुझे गुस्सा आ गया और ये शब्द मेरे मुँह से निकल गए। हमारे यहां बोलचाल में ऐसी भाषा का आमतौर पर इस्तेमाल होता है। लोग मुझे ‘लप्पी’ कहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं ‘लप्पी’ बन जाऊंगी। मैंने किसी का अपमान नहीं किया है।”

क्या आपको पता है लप्पू और झींगुर का मतलब?

सचिन की पड़ोसन मिथिलेश भाटी का वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग सीमा को छोड़कर इनका इंटरव्यू लेने लगे। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए मिथिलेश भाटी ने बताया कि लप्पू और झींगुर का क्या मतलब होता है? मिथिलेश भाटी पहले झींगुर का मतलब बताया। उन्होंने कहा कि जैसे बारिश के समय ज्यादा दिन तक कोई कपड़ा रखा रहता है तो उसमें कॉकरोच टाइप सफेद-सफेद लग जाता है वही झींगुर होता है। इसके बाद मिथिलेश ने लप्पू मतलब समझाया कि जो बंदा बोल नहीं पाता है। किसी बात का जवाब नहीं दे पाता है। जाहिर सी बात है सचिन बोल तो पाता नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version