अयोध्या में बदल सकता है श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम!योगी सरकार इस नाम का भेजने जा रही प्रस्ताव

Mona Jha
By Mona Jha
  • क्या बदल जाएगा अयोध्या एयरपोर्ट का नाम?

Ayodhya Airport News : अयोध्या में भगवान श्री रामजन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है वैसे ही तैयारियां भी तेज होती जा रही हैं.अयोध्या में रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट को सजाया जा रहा है प्रभु श्री राम की नगरी में इस समय हर तरफ मानो विकास की गंगा बह रही है पूरे अयोध्या का कायाकल्प किया जा रहा है.अयोध्या में बनने वाला एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करेंगे इससे पहले सभी तरह की तैयारियों को तेज कर दिया गया है।

Read more : कभी दीवार तो कभी छत पर घूमता रहा बाघ लोगों ने Video बनाकर किया वायरल

एयरपोर्ट का बदल सकता है नाम?

इस बीच खबर आ रही है कि,अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम भी बदला जा सकता है.एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकी के नाम पर किया जा सकता है इसके लिए प्रदेश सरकार केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है.एयरपोर्ट का अभी तक नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट है।

Read more : भारतीय नौसेना के लिए तैयार हुआ समंदर का नया सिकंदर…

6 जनवरी से शुरु होगी उड़ान सेवा

आपको बता दें कि,अयोध्या के लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट समय से पहले बनकर तैयार हो रहा है.यहां से 6 जनवरी से प्रमुख भारतीय शहरों के लिए उड़ानों का संचालन किया जाएगा.एयरपोर्ट के शुरू हो जाने के बाद अयोध्या से कई बड़े शहरों को जोड़ दिया जाएगा जिसके बाद देश से लेकर विदेश तक के लोग आसानी से अयोध्या पहुंच सकेंगे।

Read more : 8 साल की मासूम से हैवानियत का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे..

30 दिसंबर को पीएम मोदी का होगा रोड शो

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे इसके अलावा यहां पर उनका रोड शो भी होगा.इस रोड शो के लिए सभी तरह की तैयारियों के साथ रूट को निर्धारित कर दिया गया है.पीएम का काफिला एनएच 27 से धर्म पथ फिर लता मंगेशकर चौक से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन जाएगा.पीएम मोदी का रोड शो करीब 15 किलोमीटर का होगा।

अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या दौरे के दौरान बताया था कि,देश और विदेश से अयोध्या आने वाले लोगों को अयोध्या के ऐतिहासिक महत्व की झलक भी मिलेगी एयरपोर्ट में अयोध्या की संस्कृति देखने को मिलेगी।

Share This Article
Exit mobile version