Sambhal Jama Masjid Name Changed: उत्तर प्रदेश का संभल जिला बीते कई महीनों से लगातार चर्चा में है कभी जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के कारण तो कभी संभल में सीओ अनुज चौधरी के दिए बयान के कारण।संभल की शाही जामा मस्जिद एक बार फिर अपने नाम को लेकर चर्चा में है।संभल में शाही जामा मस्जिद के साइनबोर्ड को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने बदलकर “जुमा मस्जिद” कर दिया है।एएसआई का दावा है कि,नया साइनबोर्ड उनके रिकॉर्ड में दर्ज नाम के अनुसार है। यह बोर्ड जल्द ही पुराने बोर्ड की जगह लेगा।नए साइनबोर्ड को पुलिस चौकी में रखा गया है।
संभल की जामा मस्जिद का बदलेगा नाम!
एएसआई की ओर से वकील विष्णु शर्मा ने बताया कि,मस्जिद के बाहर पहले एएसआई का एक बोर्ड लगाया गया था लेकिन कथित तौर पर कुछ लोगों ने इसे हटाकर इसकी जगह ‘शाही जामा मस्जिद’ लिखा हुआ बोर्ड लगा दिया।नया बोर्ड एएसआई के दस्तावेजों में दर्ज नाम ‘जुमा मस्जिद’ के अनुसार जारी किया गया है।वकील विष्णु शर्मा ने कहा कि,मस्जिद परिसर के अंदर पहले से ही इसी नाम का एक नीला एएसआई बोर्ड मौजूद है।
हिंसा मामले में SIT के सामने पेश हुए सपा सांसद
संभल हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से एसआईटी की टीम ने पूछताछ की है ।19 नवंबर 2024 को संभल में जामा मस्जिद के भीतर सर्वे करने पहुंची एसआईटी की टीम के ऊपर मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने पत्थरबाजी कर दी जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी इस मामले में सपा सांसद से 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ चली।एसआईटी ने सपा सांसद से पूछा कि,19 नवंबर को जब पहले दिन सर्वे करने एसआईटी टीम पहुंची तो आप भीड़ के साथ पहुंचे थे आपको सबसे पहले किसने वहां बुलाया था?
सपा सांसद पर भाषण से भीड़ का भड़काने का आरोप
सपा सांसद ने एसआईटी टीम को बताया कि,मुझे न्यूज के जरिए पता चला था जामा मस्जिद में सर्वे करने एएसआई टीम पहुंची है जहां मैं अपने पीए के साथ पहुंचा था भीड़ वहां पहले से इकट्ठे थी मैंने भीड़ को समझाया कि,अदालत का आदेश है सर्वे होने दीजिए।सपा सांसद से एसआईटी ने पूछा,सर्वे के दौरान जो पुलिस अधिकारी और लोग मौजूद थे उनके मुताबिक सर्वे वाले दिन आपने अपने भाषण से भीड़ को उकसाया था जिस पर सपा सांसद ने कहा,मैंने कोई भाषण नहीं दिया मैंने केवल मीडिया से बातचीत की थी।
सपा सांसद से एसआईटी ने सख्ती से की पूछताछ
एसआईटी ने जफर अली से फोन पर सपा सांसद से क्या बातचीत हुई इस पर भी सवाल पूछा जिसके जवाब में सपा सांसद ने बताया मुझे ठीक से याद नहीं है।सपा सांसद से एसआईटी ने पूछा रात 12 बजकर 32 मिनट पर आपने फिर जफर अली से व्हाटसएप कॉल पर लंबी बातचीत की एसआईटी ने स्क्रीनशॉट दिखाते हुए पूछा जिस पर सपा सांसद ने कहा,मैंने कहा था सुबह टीम सर्वे करने आएगी मैं बाहर हूं शांति से सर्वे करा देना।