लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की सबसे महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आज,क्या होने वाला है?

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का शोर है, हर ओर पार्टियों की चुनावी तैयारियों की होड़ है. दूसरी ओर नेताओं के इस्तीफों का सिलसिला जारी है, एक ओर पार्टियों जहां आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई तो वहीं चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग की सबसे महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आज शाम 4:30 बजे जम्मू में होगी, लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव आयोग का दौरा किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का अंतिम दौर है।

Reda more : ‘इस चुनाव में एक ही हथियार और वह ध्रवीकरण’ CAA लागू करने के समय पर जयराम रमेश ने उठाए सवाल

अरुण गोयल के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछे जाने की संभावना

आपके जानकारी केलिए बता दें कि आज शाम 4:30 बजे होनेवाली चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में 2 बहोत ही महत्वपूर्ण वजह हो सकती है। पहला तो चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के अचानक और आश्चर्यजनक इस्तीफे के बाद पहली बार हो रहा है, ऐसे में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से अरुण गोयल के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछे जाने की संभावना बताया जा रहा है।

Reda more : CAA को लेकर पक्ष-विपक्ष में फिर शुरु बहस,वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कानून के पक्ष में बताई कई अहम बातें

उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक

दरअसल चुनाव आयोग में रिक्त पड़े दो चुनाव आयुक्त के पदों पर नियुक्ति के लिए 14 मार्च को प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक होने वाली है, वहीं चुनाव आयुक्तों का चयन भी होने वाला है लेकिन तब तक आयोग एक सदस्यीय ही रहेगा।

Reda more : Pm Modi ने तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का किया शिलान्यास

विधानसभा चुनाव की घोषणा भी लोकसभा चुनाव के साथ हो सकती है

बता दें कि लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव पहले से ही निश्चित है जिनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम है, ऐसे में अगर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा भी लोकसभा चुनाव के साथ होती है, तो चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करनी पड़ सकती है।

Share This Article
Exit mobile version