Nawada: नीट पेपर लीक मामले की जांच के तार नवादा जिले के मुरहेना पंचायत के कसियाडीह गांव से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार को सीबीआई (Central Bureau Of Investigation) और पुलिस की संयुक्त टीम पर कसियाडीह गांव में हमला किया गया, जब वे अभियुक्त फूलचंद प्रसाद की पत्नी बबीता कुमारी के घर से वापस लौट रहे थे. इस घटना में सीबीआई टीम के वाहन चालक संजय सोनी बुरी तरह घायल हो गए.
Read More: लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में दिखेगी NDA vs I.N.D.IA की टक्कर,10 सीटों की लड़ाई कौन मारेगा बाजी?
जांच करने पहुंची थी CBI की टीम
बताते चले कि शनिवार शाम करीब चार बजे सीबीआई (Central Bureau Of Investigation) की टीम नवादा पुलिस के साथ कसियाडीह गांव पहुंची थी. फूलचंद प्रसाद के घर से लौटते वक्त घर वालों और लगभग 200-300 लोगों की भीड़ ने सिविल ड्रेस में मौजूद सीबीआई (Central Bureau Of Investigation) टीम को नकली बताकर घेर लिया. सीबीआई की टीम और उनके साथ मौजूद पुलिस को नकली बता कर सभी लोगों ने उनका घेराव कर लिया. टीम के पहचान पत्र दिखाने के बावजूद लोगों ने उनकी बात नहीं मानी और उन पर हमला कर दिया.
स्थानीय पुलिस पहुंचने पर भी जारी रहा भीड़ का हमला
नवादा नगर थाना की महिला कॉन्स्टेबल काजल कुमारी ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनसे भी वहां पर मौजूद लोगों ने बदतमीजी की. वहीं इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. रजौली से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बावजूद , भीड़ ने हमला जारी रखा, जिसमें सीबीआई (Central Bureau Of Investigation) अधिकारी का शर्ट भी फट गया.इस हमले में सीबीआई टीम के वाहन चालक संजय सोनी घायल हो गए है.
Read More: Sukma में नक्सलवादियों ने ट्रक पर किया IED विस्फोट,CRPF के 2 जवान हुए शहीद
पुलिस ने युवती समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान कसियाडीह गांव के फूलचंद प्रसाद की पुत्री राधा कुमारी उर्फ मधु, श्रवण कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार, चुनचुन प्रसाद के पुत्र ललन कुमार और राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है.
मामले की जांच जारी
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई (Central Bureau Of Investigation) की टीम को यह जानकारी मिली थी कि कसियाडीह गांव के फूलचंद प्रसाद का नंबर यूपी के एक युवक के मोबाइल में मिला था. इसी संदर्भ में जांच के लिए टीम बिहार के नवादा पहुंची थी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि सीबीआई और पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.
Read More: घरेलू कलह से तंग आकर स्पोर्ट्स टीचर ने की आत्महत्या, पहले काटी हाथ की नस फिर फंदे पर लटका