कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी थी गोली

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • बदमाशों ने मारी थी गोली

बिहार (गया): संवाददाता – बिप्लव कुमार

गया। बिहार के गया शहर में कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे दीपक कुमार को ओटीए के फौजी ने गोली मारी थी। बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल दीपक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया था। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। दीपक कुमार उर्फ दीपू ट्रांसपोर्ट के कारोबारी में जुड़े हुए थे। दीपक कुमार गया कोर्ट से गवाही देकर घर लौट रहा था तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप में घायल किया था।

The youth was shot by miscreants

इस मामले को गया के एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि गया ओटीए के पुलिसकर्मी व उसके सहयोगी शूटर को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दीपक कुमार ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था। अब इस घटना का गया पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस कांड में गया ओटीए का एक फौजी गिरफ्तार हुआ है, उसने ट्रांसपोर्टर कारोबारी दीपक कुमार को गोली मारी थी। बीते 17 जुलाई को गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत पार्थसारथी पेट्रोल पंप फतेहपुर के समीप एक ट्रांसपोर्टर को गोली मारी गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

टेक्निकल जांच में मिले साक्ष्य पर किया गिरफ्तार

Arrested on evidence found in technical investigation

इस संबंध में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि बीते 17 जुलाई को बेलागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर लिया गया है। घटना में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। घटना में शामिल अपराधी को पकड़ने के लिए तकनीकी जांच के सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंच पायी है। अपराधी मनोरंजन कुमार मगध कॉलोनी के मगध मेडिकल थाना निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

read more: कांवर यात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ झूमते-नाचते हजारों शिवभक्त…

दीपक की हत्या के लिए चार लाख मिली थी सुपारी

अपराधी मनोरंजन कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि उसे एक व्यक्ति के द्वारा 4 लाख सुपारी दी गई थी। 50 हजार एडवांस भी दिए गए थे। इस घटना में उसका एक दोस्त प्रशांत कुमार उर्फ मंटू भी शामिल था। जो कि गया ओटीए में कार्यरत है। मनोरंजन कुमार की निशानदेही के बाद प्रशांत कुमार उर्फ मंटू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त हुआ देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक खोखा की भी बरामद किया गया है। इस तरह से इस मामले का पूरे तौर पर उद्भेदन कर लिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version