घास गढ़ रहे किसान को बदमाशों ने मारी गोली, घायल…

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • बदमाशों ने मारी गोली

बिहार (नालंदा): संवाददाता- वीरेंद्र कुमार

नालंदा। चोर कहने के विवाद को लेकर घास गढ़ रहे किसान के पीठ पर बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली मार बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

मामूली विवाद को लेकर चली गोलीः

बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के किशनपुर गांव में अहले सुबह अपराधियों ने मामूली से विवाद को लेकर एक किसान को गोली मार दी। घटना के संबंध में जख्मी किसान के भाई ने बताया कि 3 दिन पूर्व मे भी प्रदीप कुमार का पंकज कुमार के साथ भी मामूली विवाद को लेकर लड़ाई – झगड़ा और गोलीबारी हुई थी। जिसमे में दो लोग घायल भी हुए थे। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। पंकज कुमार अपराधिक प्रवृत्ति का है। और उसके विरुद्ध कई थाना में अपराधिक मामले दर्ज है ।

इस घटना के पीछे चोर कहने की बात सामने आ रही है। महज चोर कहने के विवाद को लेकर रविवार को इस गोलीबारी और मारपीट की घटना को तीन ने मिलकर अंजाम दिया गया। किसान जब खेतों में घास गढ़ रहा था। इसी दौरान पंकज कुमार ने प्रदीप कुमार को गोली मार दी। जिससे गोली प्रदीप कुमार के पीठ में लग गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Read more: मणिपुर गैंगरेप की घटना के खिलाफ, एनएसयूआई NSUI ने निकाला कैंडल मार्च…

उत्पाद विभाग टीम की छापेमारी , शराब के साथ एक गिरफ्तार…

नालंदा। बिहार शरीफ सदर अस्पताल दीदी के रसोईघर के समीप में उत्पाद विभाग टीम की छापेमारी के दौरान शराब के साथ एक गिरफ्तार कर लिया है। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद बिहार शरीफ सदर अस्पताल में शराब पीने का सिलसिला जारी है। वहीं बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी है कि समय पर डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचते , लेकिन उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंच रही है।

स्वास्थ्य केंन्द्र बना शराबियों का अड्डाः

अस्पताल में इलाज नहीं होता और ना ही दवा मिलता लेकिन दारू पाउच देसी और विदेशी शराब धड़ल्ले से मिल रहा है। जहां सिविल सर्जन को नजर रखना चाहिए वहां अब उत्पाद विभाग की टीम नजर रख रही है। और यह सब सिर्फ बिहार में संभव है। यही दुर्भाग्य है कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग का हाल है। बीते 2 दिन से लगातार उत्पाद विभाग दिन-रात बिहार शरीफ सदर अस्पताल में छापेमारी कर रही है। इसी दौरान शनिवार की देर शाम को सदर अस्पताल में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग एक व्यक्ति को शराब के नशे में धुत शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

उत्पाद विभाग टीम की छापेमारी से स्वास्थ्य महकमें में मचा हड़कंपः

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है। कि गिरफ्तार व्यक्ति अविनाश पांडे है। जो कि सदर अस्पताल में जरनेटर स्टार्टर के रूप में काम करता है। वह देर शाम दीदी के रसोई के पास शराब पी रहा था तभी उत्पाद विभाग की टीम ने रंगे हाथ उसे गिरफ्तार कर लिया है। लगातार दो दिनों में शराब पीते सदर अस्पताल व रहुई समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अस्पताल कर्मचारियों की गिरफ्तारी से पूरे अस्पताल महकमे में हड़कंप मच गया है।

Share This Article
Exit mobile version