बदमाशों ने बच्चे का किया अपहरण , 40 लाख रुपए की मांगी फिरौती

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • बच्चे का किया अपहरण

मुरादाबाद। मुरादाबाद थाना क्षेत्र में मझोला इलाके के बुद्धि विहार के सेक्टर 9 में शाम 6 बजकर 30 मिनट पर सफेद रंग की वेगनॉर कार सवार बदमाशों ने घर के पास ही साईकिल चला रहे 7 साल के वेदिक गुप्ता को कार में खींच लिया। बदमाश बच्चे का अपहरण कर मौके से फरार हो गए। वेदिक गुप्ता के अपहरण के बाद दूसरें बच्चों ने वेदिक गुप्ता के परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद थाना मझोला पुलिस और डायल 112 पर कॉल कर वेदिक गुप्ता के परिजनों ने रोते रोते अपहरण की जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई।

सरेआम शाम बच्चे के अपहरण की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेकर आज पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर गाड़ी की पहचान कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद ही निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी में इंजीनियर का कार्य करने वाले वेदिक गुप्ता के पिता प्रदीप गुप्ता के मोबाइल फोन पर कॉल कर अपहरण करने वाले बदमाशों ने प्रदीप गुप्ता की उनके बेटे वेदिक गुप्ता से बात कराई और फिरौती के 40 लाख रुपए मांगे, साथ ही पुलिस को ख़बर देने पर बच्चे की हत्या करने की धमकी दी।

पुलिस सीसीटीवी कैमरों को रही खंगाल

Police is checking CCTV cameras

फिरौती की कॉल आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को समझते हुए एक दर्जन से ज़्यादा टीम में 60 पुलिस कर्मियों को शामिल सभी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की कार जाने वाले रोड की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी। एसएसपी हेमराज मीणा के निर्देश पर सोशल मीडिया सेल के प्रभारी आरसी शर्मा को भी पत्रकारों से संवाद कर बच्चे की सकुशल बरामदगी होने तक सोशल मीडिया या न्यूज़ चैनल पर समाचार फ्लैश न कराने का मेसेज पास कराया गया। ताकि अपहरणकर्ताओं को ये ही लगे की अभी इस मामले में पुलिस या मीडिया को जानकारी नहीं मिली है

पुलिस को देख बदमाश लगे भागने

Seeing the police, the miscreants started running

वहीं दूसरी तरफ पुलिस पूरी रात बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी, बिलारी थाना इलाक़े में रेलवे क्रासिंग के पास सुबह करीब 06 बजे सब इंस्पेक्टर अनुज को एक वाइट रंग की बिना नंबर प्लेट लगी वैगन आर कार नज़र आई, तो सब इंस्पेक्टर अनुज ने कार को रुकने का इशारा किया। कार सवारों ने सब इंस्पेक्टर अनुज को टक्कर मारकर कार को कच्चे रास्ते पर भगाना शुरू कर दिया। सब इंस्पेक्टर अनुज ने भी अपनी बाइक से कार का पीछा कर कंट्रोल रूम को सूचना देकर मदद मांगी। बदमाशों के पीछे पीछे चलने लगे, बदमाशों की सही लोकेशन की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस भी घेराबंदी करते हुए बदमाशों के पीछे पहुंच गई।

raed more: 12 साल बाद चावाल की कीमत स्तर पर…

पुलिस ने बच्चे को सकुशल किया बरामद

बदमाशों की कार रात हुई तेज़ बारिश के कारण जमा हुए पानी और गीली मिट्टी के कारण फंस गई। जिस पर बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले बिना जवाबी फायरिंग किए बदमाशों की छोड़ी गई कार की तलाशी ली तो उसमे से अपहरण किया गया 7 साल का वेदिक गुप्ता पुलिस को डरा सहमा हुआ मिल गया।

Police recovered the child safely

बच्चा सकुशल बरामद होने पर पुलिस ने चेन की सांस लेते हुए आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पुलिस फरार होने का प्रयास कर रहे बदमाशों के पीछे लग गए। दोनो तरफ़ से हुई कई राउंड फायरिंग के बाद पैर में गोली लगने से घायल दोनो बदमाश अंकुश शर्मा और शाशांक मेहता को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें इलाज के लिएं ज़िला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने 12 घंटे गुजरने से पहले ही 40 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपहरण किए गए 7 साल के बच्चे वेदिक गुप्ता को बदमाशों से किया सकुशल बरामद।

Share This Article
Exit mobile version