पुणे कार हादसे में आज फिर बोर्ड में होगी नाबालिग की पेशी,जानें अब तक क्या हुआ?

Mona Jha
By Mona Jha

Pune Porsche Car Accident : महाराष्ट्र के पुणे में हुआ एक कार हादसा इस समय चर्चा में है। वहीं पुणे में जिस नाबालिग ने पोर्श कार से बाइक सवार दो आईटी इंजीनियरों को रौंद दिया था, उसे कोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन इस मामले में उसके पिता को अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं अब सामने आया है कि इस एक्सीडेंट से पहले आरोपी अपने दोस्तों के साथ शहर के दो फेमस पब में गया था। उसने पहले पब में केवल 90 मिनट में 48 हजार रुपये खर्च किए थे। वहीं तेज रफ्तार कार से दो लोगों की जान लेने के बाद आरोपी को आसानी से जमानत मिल गई जिस कारण सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है लेकिन अब राजनीतिक दलों ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

Read more : चुनाव के 6 महीने बाद POK होगा भारत का हिस्सा ,महाराष्ट्र में सीएम योगी का बड़ा ऐलान

पुणे के इन दोनों पबों को सील कर दिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी शनिवार रात 10.40 बजे Cosie पब में गया था। Cosie द्वारा सेवा देना बंद करने के बाद 12.10 बजे आरोपी अपने दोस्तों के साथ बाहर आया था। इस दौरान केवल 90 मिनट में उसने 48 हजार रुपये के बिलों का भुगतान किया था। वहीं पुलिस अधिकारी के मुताबिक, Cosie के बाद वो दूसरे पब Blak Mariott के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा, “हमें पब का 48 हजार रुपये का बिल मिला है, जिसका भुगतान नाबालिग ड्राइवर ने किया था। इस बिल में आरोपी और उसके दोस्तों को परोसी गई शराब की कीमतें शामिल हैं।” पुलिस ने पुणे के इन दोनों पबों को सील कर दिया है।

Read more : ‘अनुच्छेद 370 की जो दीवार थी..उसे हमने कब्रिस्तान में गाड़ दिया’महाराष्ट्र में बोले Pm Modi

“बेटे को परेशान करता था आरोपी”

एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक प्राजक्ता तानपुरे की पत्नी सोनाली ने X पर पोस्ट कर पुणे हादसे के नाबालिग आरोपी और उसके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, नाबालिग आरोपी और उसके दोस्तों ने उनके बेटे को काफी परेशान किया। सभी एक ही क्लास में थे। इसकी शिकायत सोनाली ने बच्चों के परिजनों से की थी लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं बदला।

Read more : Ghatkopar Hoarding हादसे मामले में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत, 55 घंटे बाद निकाला गया शव..

कब क्या हुआ?

19-20 मई: रात 2 से 2:30 बजे के बीच तेज रफ्तार कार ने पुणे में दो इंजीनियर्स को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो जाती है। पुलिस की जांच में सामने आया कि पोर्शे कार चला रहा आरोपी नाबालिग है। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। पुलिस की जांच में सामने आया कि कार की रफ्तार 200 किलामीटर प्रति घंटे थी।

Read more : मुंबई में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद एक्शन में BMC,रेलवे को जारी किया नोटिस

300 शब्दों का निबंध लिखने पर जमानत मिल गई

20 मई को पोर्शे कार को चला रहे आरोपी को नाबालिग की उम्र 17 साल 8 महीना होने के कारण उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाता है। जहां बोर्ड से उसे घटना वाली जगह पर 15 दिन ट्रैफिक ड्यूटी करने, आरोपी को एक्सीडेंट पर 300 शब्दों का निबंध लिखने और शराब छोड़ने के लिए इलाज कराने की शर्तों के साथ जमानत मिल जाती है।

Read more : नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया- महाराष्ट्र में बोले PM Modi

देवेंद्र फडणवीस ने बोर्ड से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की

जिसके बाद 21 मई को सोशल मीडिया पर मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस एक्शन में आती है और औरंगाबाद से आरोपी नाबालिग के पिता को अरेस्ट करती है। वहीं इस दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्समंत्री देवेंद्र फडणवीस इस मामले पर भड़के आक्रोश को देखते हुए पुणे पहुंचकर उच्च स्तरीय बैठक लेते हैं। इनमें वो पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के साथ बोर्ड से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील करते हैं।

Read more : आंधी-तूफान ने Mumbai में मचाया कोहराम,होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत

आज फिर से जेजे बोर्ड के सामने होगी पेशी

वहीं तेज रफ्तार से कार चलाकर दो लोगों की मौत के जिम्मेदार नाबालिग की आज फिर से जेजे बोर्ड के सामने पेशी होगी.बोर्ड ने आरोपी बच्चे को उसके माता-पिता के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है.आज जुवेनाइल बोर्ड के सामने सुनवाई होगी और बोर्ड आदेश पारित करेगा.महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के 21 मई आदेश के बाद पुणे पुलिस जुवेनाइल बोर्ड पहुंचेगी…इससे पहले आरोपी लड़के को नाबालिग होने के कारण तत्काल जमानत दे दी गई थी.अब देखना होगा कि आज जुवेनाइल बोर्ड आख़िर क्या आदेश देता है?

Share This Article
Exit mobile version