अलीगढ़ में प्रभारी मंत्री ने किया औचक निरीक्षण…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी

Aligarh: अलीगढ़ में गन्ना विकास मंत्री व अलीगढ़ के प्रभारी लक्ष्मी नारायण चौधरी के द्वारा औचक निरीक्षण किया है इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया अलीगढ़ में औचक निरीक्षण के बाद उनके द्वारा सफाई व्यवस्था को ध्वस्त बताया है साथ ही गौवंश के सड़कों पर घूमने को लेकर कड़े दिशा निर्देस दिए है, उनके द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त बताया है।

Read more: खाद्य सचल दल ने 05 प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

औचक निरीक्षण: अधीनस्थों को कड़ी फटकार लगाई

दरअसल पुरा मामला जिला अलीगढ़ का है। जहां पर प्रभारी मंत्री अलीगढ़ व गन्ना विकाश मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के द्वारा अलीगढ़ के विधानसभा के इगलास में औचक निरीक्षण किया इस दौरान उनके द्वारा सबसे पहले कोतवाली इगलास में कानून व्यवस्था को परखते हुए अपराध रजिस्टर को चैक किया है। कानून व्यवस्था को उनके द्वारा पूरे तरीके से दुरुस्त बताया है वही मंत्री का काफिला इसके बाद गोंडा रोड पर स्थित पिक शौचालय पर पहुंचा। तो वहां पिक शौचालय पर गंदगी के अंबारों को देखकर मंत्री पूरे तरीके से आक्रोशित नजर आए उनके द्वारा अधीनस्थों को कड़ी फटकार लगाई।

औचक निरीक्षण: व्यवस्था पर जमकर तंज कसा

इसके बाद उनके द्वारा ताहरपुर की गौशाला का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था पर जमकर तंज कसे हैं वही उनके द्वारा एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री के द्वारा अलीगढ़ में गौवंशो को लेकर बड़ी बात कही है उनके द्वारा सीडीओ को कड़े दिशा निर्देश देते हुए आवारा गोवंशो पर लगाम लगाने की बात कही है प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया अलीगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से दुरुस्त मिली है तो वहीं अन्य जगहों पर कुछ खामियां हैं जिनके लिए आधींस्तों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

दो गज जमीन उपलब्ध नहीं कराई

वहीं दूसरी ओर इगलास के गांव तेहरा के निवासी अमित चौधरी के सेना में शहीद होने के बाद लंबे समय से आज तक उनकी समाधि को सरकारी अभिलेखों में दो गज जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके चलते इगलास तहसील क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर शहीद अमित चौधरी के भाई सुनील चौधरी के द्वारा एक शिकायत पत्र मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को दिया गया है। जिसमें उनके द्वारा मांग की गई है।

कार्रवाई का आश्वासन दिया

लंबे समय से शहीद के परिवार को कोई सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई गई। साथ ही शहीद के नाम से कोई भी स्मारक गांव में नहीं बनवाया गया मंत्री के द्वारा शहीद के परिजनों को जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं आगामी समय में 2024 के चुनाव को लेकर लगातार भाजपा के मंत्री औचक निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं अब देखना होगा 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी किस पड़ाव तक पहुंचती है। यह देखना अभी बाकी है।

Share This Article
Exit mobile version