झाड़ू और हाथ में बन गई बात!Delhi,Haryana समेत इन राज्यों में सीट शेयरिंग पर हुई फाइनल डील

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. सभी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगे हुए है. पार्टियों के गठबंधन का सिलसिला भी जारी है. आगामी चुनाव से पहले यूपी में कांग्रेस और सपा का गठबंधन हो गया है. उसके बाद अब दिल्ली में भी कांग्रेस और आप का इंडी गठबंधन के तहत बात फाइनल हो गई है. इस बात की जानकारी आज दिल्ली में दोनो दलों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग के बारे में बताया है.

Read More: शादी करने की जिद में जेल की सलाखों के पीछे महिला,टीवी एंकर के अपहरण करने से जुड़ा है पूरा मामला….

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों दलों के ये नेता रहे मौजूद

आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप की तरफ से आतिशी, संदीप पाठक और सौरभ भारद्वाज, वहीं कांग्रेस की ओर से ​​मुकुल वासनिक, दीपक बाबरिया और अरविंदर सिंह लवली शामिल हुए है. बता दे कि कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने बताया कि इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हो रही थी. दो दिन पहले लखनऊ में सपा-कांग्रेस गठबंधन का ऐलान हुआ था.

आप 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर दिल्ली में लड़ेगी चुनाव

उन्होंने बताया कि आप-कांग्रेस के बीट सीट बंटवारे को लेकर काफी लंबी चर्चा हुई, उसके बाद सीट शेयरिंग को लेकर डील फाइनल हो गई. दिल्ली में आप 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी,कांग्रेस के खाते में 3 सीटें है. चंडीगढ़ लोकसभा सीट और गोवा की दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारेगी. हरियाणा में 9 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. गुजरात में आम आदमी पार्टी दो सीटों और कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इन सीटों पर आप उतारेगी उम्मीदवार

इसके अलावा गुजरात में आप भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हरियाणा में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. मुकुल वासनिक ने कहा कि वर्तमान में भारतीय लोकतंत्र के सामने खड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए AAP-कांग्रेस ने एक साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हम अपने-अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन एकजुट होकर लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे. दोनों दलों ने पंजाब को लेकर कोई जानकारी नहीं दी, जिसके बाद स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस सीमावर्ती राज्य में ‘एकला चलो रे’ की रणनीति अपनाने का फैसला किया है

Read more: Farmers Protest: दो दिनों के लिए टला ‘दिल्ली चलो’ मार्च, किसानों ने तैयार किया नया प्लान

Share This Article
Exit mobile version