Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. हर ओर चुनावी शोर है और यूपी में चुनावी माहौल बहुत ही दिलचस्प है. पश्चिम बंगाल में सीएम ममता ने पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है.वहीं यूपी में बसपा ने भी कुछ ऐसा ही कहा है. इसके बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम की खबर आई है ये भी यूपी में अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी.
read more: शाहजहां शेख पर लगातार कसता जा रहा शिकंजा,भाई को भेजा गया CBI का समन
सपा और AIMIM में नहीं बनी बात!

दरअसल, हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम यूपी में सपा के साथ समझौता करना चाहती थी, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बन पाई. जिसकी वजह से एआईएमआईएम अकेले ही चुनाव लड़ने वाली है. बता दे कि पार्टी ने कहा है कि जल्द ही 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी. यूपी से पहले बिहार में भी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है.
यूपी का मुकाबला हुआ दिलचस्प..
अब ऐसे में यूपी में लोकसभा चुनाव का मुकाबला बहुत ही दिसचस्प होने वाला है. ओवैसी की पार्टी के चुनावी मैदान में अकेले उतरेगी. यूपी में अगर लोकसभा सीटों की बात करें तो 80 सीटों पर मुकाबला हर बार ही बहुत मजेदार होता है. यूपी में मुस्लिम आबादी करीब 20 फीसदी है और राज्य की कई सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की तादाद भी काफी अच्छी है. यही वजह है कि ओवैसी की पार्टी की नजर राज्य के इन मुस्लिम मतदाताओं पर है. बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाकों में जीत का स्वाद चख चुकी एआईएमआईएम को यूपी में भी ऐसी ही उम्मीद है.अब ये तो खैर समय ही बताएगा कि किसे मुंह जीत का स्वाद जाएगा.
मोहम्मद फरहान ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

एआईएमआईएम प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, बीजेपी को तीसरी बार सरकार बनाने से रोकने के लिए हम सपा के साथ समझौता करना चाह रहे थे. इसी वजह से सिर्फ पांच सीटों की मांग की गई थी, लेकिन अखिलेश यादव ना तो समझौता करने को तैयार हैं और ना ही किसी तरह की बातचीत करने को. उन्होंने कहा कि ऐसे में पार्टी ने अब 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
मोहम्मद फरहान ने अखिलेश पर लगाया बड़ा आरोप
इसी कड़ी में आगे मोहम्मद फरहान ने अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा मुखिया बीजेपी से मिले हुए हैं और उसकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कथित सेक्युलर पार्टियां मुस्लिमों को विधायक-सांसद बनते हुए नहीं देखना चाहती हैं. इसी वजह से असदुद्दीन ओवैसी से दूरी बनाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे अकेले चुनाव लड़ने से अखिलेश यादव की सपा समेत दूसरी कथित सेक्युलर पार्टियों के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ता है, तो उसकी सारी जिम्मेदारी खुद उनकी ही होगी.
read more: रेड खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक ने BJP पर लगया बड़ा आरोप,बोली -“गंदी राजनीति पर उतर आई BJP”