IAS टीना डाबी के घर गूंजी किलकारी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

आईएएस टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंडे के घर किलकारियां गूंजी है। देश की बहुचर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी मां बन गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने पति आईएएस प्रदीप गावंडे के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी और आईएस प्रदीप गावंडे के घर में हर्षोल्लास है, उन्होंने जयपुर के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। दम्पति आईएएस अफसर के माता पिता बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दोनों के परिवार बेहद खुशियां मना रहे हैं। पिछले साल जुलाई 2022 में टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर बनी थीं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह मैटरनिटी लीव पर थीं। बता दें कि टीना साल 2015 IAS बैच की टॉपर रही हैं। टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें काफी संख्या में लोग फॉलो करते हैं।

कौन हैं टीना के पति प्रदीप गवांडे…

IAS टीना डाबी के पति IAS प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं। वह 2013 बैच के आईएएस अफसर है और उनकी ऑल इंडिया रैंक 478 थी। महाराष्ट्र में 9 दिसंबर को जन्मे प्रदीप गवांडे ने औरंगाबाद से मेडिकल की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने बतौर डॉक्टर कई अस्पतालों में सेवाएं दी थी। अपनी शादी को लेकर आईएएस टीना डाबी ने बताया था कि प्रदीप बहुत सरल हृदय वाले व्यक्ति हैं। वह भी मराठी फैमिली से आते हैं और मेरी मां भी मराठी फैमिली से ही आती हैं

2015 में UPSC एग्जाम टीना ने टॉप किया था…

टीना तब चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने साल 2015 में UPSC एग्जाम में टॉप किया था। इसके बाद टीना ने आईएएस अतहर आमिर खान से शादी कर ली थी। लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था। वहीं, अतहर का परिवार जम्मू-कश्मीर में रहता है. उन्होंने साल 2015 में UPSC एग्जाम में दूसरी रैंक हासिल की थी। टीना से तलाक के बाद अतहर ने 1 अक्टूबर 2022 को डॉ. महरीन काजी से निकाह कर लिया था।

लड़के की जगह लड़की हो तो भी चलेगा…

बीते दिनों जैसलमेर में पाक विस्थापित हिंदुओं के अतिक्रमण हटाने और उसके बाद टीना डाबी द्वारा उन्हें आशियाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी। इसके बाद टीना जब विस्थापितों से मिलने गईं थीं तो वहां मौजूद एक वृद्ध महिला ने खुश होकर उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद दिया था। जिस पर मुस्कराते हुए टीना डाबी ने जवाब दिया था कि लड़के की जगह लड़की होगी तो भी चलेगा।

सोशल मीडिया पर फेमस हैं टीना डाबी…

IAS टीना डाबी सोशल मीडिया में बहुत पॉपुलर हैं। बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स उनको फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर 16 लाख, ट्विटर पर 4.50 लाख और फेसबुक पर टीना डाबी के 4.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Share This Article
Exit mobile version