बॉलीवुड के बादशाह को नहीं आती एक्टिंग…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर विवादित टिप्पणी की है। जिसकी चर्चा कर जगह हो रही है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच कहां कहना है, कि मेरी राय है, कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती। वह एक महान बिजनेसमैन हैं, वह जानते हैं कि खुद की मार्केटिंग कैसे करनी है।

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान को रोमांस का बादशाह कहा जाता है। पिछले 30 सालों से किंग खान अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ने शाह रुख को लेकर ऐसा बयान दिया है। बलोच का कहना है, कि शाहरुख खान को एक्टिंग नहीं आती। वह एक महान बिजनेसमैन हैं, वह जानते हैं कि खुद की मार्केटिंग कैसे करनी है। वही शाहरुख के फैंस को बलोच का ऐसी टिप्पणी करना फैंस को कतई पसंद नहीं आया और फैंस ने पाकिस्तानी इंडस्ट्री को भी इसके साथ ही खींच लिया। वही ऐसी टिप्पणी को लेकर महनूर बोलच सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं।

फैंस ने लगाई पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लताड़…

हाल में ही Mahnoor Baloch ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की एक्टिंग पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान का व्यक्तित्व बहुत अच्छा है, लेकिन अगर आप बहुत हैंडसम नहीं कह सकते हैं। वह उस दायरे में नहीं आते हैं। 53 साल की महनूर ने ‘पठान’ एक्टर की स्किल्स पर भी सवाल उठाया था।

Read more: कुल्हड़ ने बदल दी कुम्हार समाज की जिंदगी

चैट शो में बोलीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस…

पाक एक्ट्रेस महनूर ने शाहरुख के एक्टिंग स्किल्स और लुक्स पर कमेंट किया है। एक्ट्रेस ने एक पाकिस्तानी चैट शो ‘हद करदी’ के दौरान शाहरुख को लेकर विवादित कमेंट्स किए। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान के पास बहुत अच्छी पर्सनालिटी है, लेकिन अगर आप ब्यूटी पैरामीटर के हिसाब से देखेंगे कि कौन हैंडसम है तो वह इस पैरामीटर के अंदर नहीं आते हैं।

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं महनूर…

आपको बता दें कि 53 साल की महनूर बलोच पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने वहां के कई टीवी सीरीयल्स में काम किया है। उनके यादगार ड्रामो में दूसरा आसमान, शिद्दत, कोई तो बारिश,नूरपुर की रानी और इश्क इबादत शामिल है। इसके अलावा वो फिल्म आईएम शाहिद अफरीदी और टोर्न जैसी फिल्मों में भी अहम रोल निभा चुकी हैं।

भारत से लेकर पाकिस्तान, दुबई और अन्य देशों में शाहरुख खान के कई ऐसे फैन है जो उन्हें देवता की तरह मानते हैं। शाहरुख के सोशल मीडिया पर कई फैन पेज है। अगर कोई शाहरुख खान के बारे में कुछ गलत बोल देता है, तो उनके फैन नाराज हो जाते हैं और अपनी भाषा अपना देश भूलकर शाहरुख खान का सपोर्ट करने में लग जाते हैं।

Share This Article
Exit mobile version