ज्ञानवापी सर्वे का फैसला देने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी, इंटरनैशनल नंबर से आ रहे फोन!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Gyanvapi Judge Death Threat News:वाराणसी के ज्ञानवापी को लेकर ऐतिहासिक फैसला देने वाले सिविल जज रवि दिवाकर को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।जज रवि दिवाकर का आरोप है कि उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस बारे में जज ने पुलिस को भी जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नंबरों से उन्हें फोन आ रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, साथ ही उन्होंने इन धमकियों की जांच करने को कहा है।

Read more : वोटिंग से एक दिन पहले शिवसेना ने जारी किया मेनिफेस्टो,जानें क्या-क्या किए वादे?

“अंतरराष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे”

रिपोर्ट के मुताबिक धमकियां मिलने के बाद जज रवि दिवाकर ने एसएसपी सुशील चंद्रभान घुले को एक पत्र लिखकर कहा कि-” उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। इससे पहले ज्ञानवापी के फैसले के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जज और उनके परिवार के लिए वाई-श्रेणी की सुरक्षा को मंजूरी दे दी थी, हालांकि बाद में इसे घटाकर एक्स-श्रेणी कर दिया गया था।वहीं जज रवि दिवाकर के एक करीबी ने बताया कि इस समय उनकी सुरक्षा में दो सुरक्षाकर्मी हैं। इन सुरक्षाकर्मियों के पास आधुनिक हथियारों से मुकाबला करने के लिए हथियारों की कमी है।

Read more : Morena में पीएम मोदी ने आम जनता से मतदान करने की अपील..

पिछले साल आवास के पास पकड़ा गया था पीएफआई एजेंट

आपको बता दें कि जज रवि दिवाकर की सुरक्षा में इस समय दो सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। जज के एक सहयोगी ने बताया कि यह सुरक्षा पर्याप्त नहीं है क्योंकि दोनों सुरक्षाकर्मी स्वचालित बंदूक और आधुनिक हथियार रखने वाले आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए जरूरी हथियारों से लैस नहीं हैं। गौरतलब है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक एजेंट को पिछले साल लखनऊ में न्यायाधीश के आवास के पास गिरफ्तार किया गया था।

Share This Article
Exit mobile version