West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ती. इस बार तो सीएम ममता केंद्र सरकार से इतना ज्यादा नाराज है कि उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीएम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए है कि विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए राज्य के बकाए का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
read more: ED का CM Kejriwal पर शिकंजा! घर पर दोबारा नोटिस देने पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम
केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा की शुरुआत कर दी
आज 3 फरवरी से सीएम ममता ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा की शुरुआत कर दी है. सीएम ममता ने टीएमसी के नेताओं के साथ शहर के मध्य स्ठित मैदान थाना इलाके में रेड रोड पर बीआर अंबेडकर के सामने प्रदर्शन शुरु किया. मंच के बगल में एक तंबू लगाया गया है ताकि प्रशासन संबंधी जरूरी काम किया जा सके.
मिली जानकारी के अनुसार टीएमसी नेताओं ने बताया है कि सीएम ममता बनर्जी के अलावा धरना देने वाले नेताओं में मंत्री फिरहाद हाकिम और अरूप विश्वास समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं. ये सभी नेता शुक्रवार रात धरनास्थल पर रुके रहे. टीएमसी सूत्रों ने बताया है कि लोकसभा चुनाव से पहले फंड को लेकर किया गया ये तीसरा धरना प्रदर्शन है.
सीएम ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सीएम ममता बनर्जी ने यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा करने में देरी पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट का खंडन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने रिपोर्ट को खामियों को भरा हुआ बताया है और कहा है कि इसकी वजह से एक खराब तस्वीर बनेगी. उनका कहना है कि कुछ लोग इस रिपोर्ट के जरिए सरकारी मशीनरी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.
read more: Aligarh: बरातियों और सवारियों से भरी दो प्राइवेट बसों के बीच भिड़ंत,1 की मौत, दर्जनों घायल