प्यार का चढ़ा खुमार,लड़का से लड़की बना दीप, कैसी है दो युवकों की Love Story?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Love Story: प्यार होना तो सुना था, लेकिन प्यार में इस कदर पागल होना कि अपना जेंडर ही बदल लें, ऐसा प्यार कभी आपने शायद ही सुना हो. मामला है दो युवकों के प्यार का, जहां पर एक युवक ने प्यार के चक्कर में अपना जेंडर ही बदलवा लिया. कानपुर के युवक को इंदौर के लड़के से प्यार हुआ, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी का वादा कर लिया. प्यार में पागल होने के चलते एक युवक ने सेक्स ऑपरेशन करा डाला.

Read more: PM मोदी ने मेट्रो रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी,CM योगी ने बैठकर किया मेट्रो ट्रेन में सफर

करोड़ों खर्च करके सेक्स ऑपरेशन कराया

आपको बता दे कि कानपुर के रहने वाले वैभव शुक्ला का प्रेम संबंध इंदौर में रहने के दौरान दीप नामक युवक से हो गए थे. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. दीपक नाम का युवक ट्रांसजेंडर था इसलिए उसने वैभव के प्यार में अपना जेंडर ही बदलवा लिया. दीप के मुताबिक, उसने करीब एक करोड़ रुपये खर्च करके सर्जरी और सेक्स ऑपरेशन कराया, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई, जिसकी वजह से वैभव कानपुर चला आया और उसने शादी से इनकार कर दिया.

Boyfriend ने दिया धोखा

वहीं वैभव से शादी करने के लिए मना करने के बाद दीप बौखला गया. उसी बौखलाहट में वो अपने एक साथी के साथ कानपुर आया और ऑनलाइन किराए पर एक स्कूटी ली. इसके बाद पेट्रोल भरकर सीधे वैभव शुक्ला के घर पहुंच गया और घर के नीचे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी.दरअसल. दीप की मंशा तो कुथ और ही थी, जब उसने नीचे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगाई, तो उसे लगा कि उस आग की चपेट में पूरा घर आ जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जैसे ही आग लगी, वहां पर मौजूद लोगों ने आग को काबू में किया.

CCTV की मदद से आरोपियों की हुई पहचान

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की. जिसके बाद ये पता लगा कि दीप अपने एक साथी के साथ कानपुर आया था और उसने चकेरी थाने में जाकर कारवाई करने की मांग की थी. पुलिस के मुताबिक, मामला इंदौर के थाने में दर्ज था,इसी वजह से पुलिस ने अपनी असमर्थता जताई. तब दीप बदले की आग में जल उठा और खुद की उसने घटना को अंजाम देने की तैयारी कर ली.

डीसीपी ने दी मामले की जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया कि आरोपी दीप अपने साथी के साथ इंदौर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले का सबसे दिलचस्प पहलू यह भी है कि जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किए दीप ने अपनी बात कहनी चाही तो पुलिस ने जबरन उसे महिला हेल्प डेस्क के कमरे में कैद कर दिया. वहीं गाड़ी में आग लगाने वाले दीप का कहना है कि म दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं और अब पूरा दोष मेरे ऊपर मढ़ा जा रहा है, जबकि वैभव फरार है. पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी करे और उसके खिलाफ भी कार्रवाई करे.

Read More: एक्शन में UP STF,Paper Leak मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share This Article
Exit mobile version