Dharamshala के मैदान में England को भारतीय टीम ने पहले द‍िन ही महज 218 रनों पर समेटा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

India vs England: भारत और इंग्लैड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. बीते दिन से आखिरी मुकाबले की शुरुआत हुई. मुकाबले के पहले ही दिन भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. इंग्लैंड को महज 218 रनों पर ही भारतीय टीम ने रोक दिया. भारतीय टीए के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव ने 5 तो रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने 4 विकेट हास‍िल किए, रवींद्र जडेजा को 1 सफलता मिली.

Read More: UP पुलिस भर्ती और RO-ARO परीक्षा रद्द के बाद अब UPPCS प्रारंभिक परीक्षा भी हुई स्थगित

भारतीय टीम का दिखा जलवा

भारतीय स्पिनर्स ने कुछ तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों को आउट किया.धर्मशाला की पिच पर भारतीय गेंदबाजों का जादू देखने को मिला. गेंदबाजों के अलावा भारतीय बल्लेबाजों का भी जलवा देखने को मिला. भारतीय टीम ने पहले दिन 30 ओवर्स में 135 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों और भारतीय गेंदबाज दोनों ने ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसमें कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल अग्रणी रहे. आइए आपको बताते हैं कि पहले दिन मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने.

कुलदीप यादव ने 1871 गेंदें फेंकी

आपको बता दे कि टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए कुलदीप यादव ने 1871 गेंदें फेंकी हैं. वो किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए सबसे कम है. इससे पहले अक्षर पटेल इस मामले में सबसे तेज थे, उन्होंने 2205 गेंदें फेंककर 50 विकेट हास‍िल किए थे. वहीं सभी स्पिनरों में इंग्लैंड के जॉनी ब्रिग्स के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 50 विकेट लेने के लिए 1512 गेंदें फेंकी थी.

कोहली से आगे निकले यशस्वी जायसवाल

इस सीरीज में अब तक यशस्वी जायसवाल ने कुल 712 रन बनाए हैं. जो कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं, वो अब 2016 में विराट कोहली के 655 रन से आगे निकल गए हैं. यशस्वी के एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सुनील गावस्कर के बाद तीसरे सर्वाध‍िक रन है. गावस्कर ने 1971 में 774 और 1978-79 में 732 रन, दोनों ही बार वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे.

Read More: UCO बैंक के 67 ठिकानों पर CBI की छापेमारी,820 करोड़ रुपये से जुड़ा है पूरा मामला….

Share This Article
Exit mobile version