एक दर्जन छात्राओं की अचानक बिगड़ी तबियत

Mona Jha
By Mona Jha

नालंदा संवाददाता : Virendr Kumar

नालंदा : नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड के मध्य एवं उच्च विद्यालय सोसंदी में उस वक्त अचानक अफरा तफरी मच गई। जब अचानक प्रार्थना के दौरान कड़ी धूप होने के कारण लगभग एक दर्जन बच्चियां एक एक करके गिरने लगी।इस संबंध में रागिनी कुमारी राजश्री कुमारी रिंकू कुमारी चांदनी कुमारी अनिता कुमारी उषा देवी ने बताया की शनिवार को स्कूल प्रांगण में काफी देर तक पार्थना और पीटी कराया गया।

परिजन हुए आग बबूला

इस दौरान कुछ छात्राओं के द्वारा हेडमास्टर से इसकी शिकायत की गई लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा छात्रा की बात को अनसुना किया गया जिसके कारण लगभग एक दर्जन छात्राएं एक एक करके बेहोश होने लगी।इस घटना की जानकारी बच्चे के परिजनों को मिलने के बाद परिजन आग बबूला हो गए।

तबीयत बिगड़ी

घटना की नजाकत को देख हेडमास्टर निशांत आलम स्कूल छोड़ फरार हो गए।परिजनों और छात्राएं ने स्कूल के हेडमास्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया।परिजनों ने बताया की उनके बच्चे बिलकुल स्वास्थ्य थे ज्यादा देर तक कड़ी धूप में रहने के कारण बच्ची की हालत बिगड़ी है।वही इस संबंध में स्कूल के शिक्षक दर्जन भर छात्राएं की तबीयत बिगड़ने की बात पर इनकार करते हुए उन्होंने बताया कि तीन बच्ची की तबीयत बिगड़ी है।

Read more : थाना प्रभारी ने जन्माष्टमी के मद्देनजर बुलाई पीस कमेटी की बैठक

सट्टा के अड्डे पर पुलिस की रेड में सरगना सहित तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया बड़ा सट्टा का सरगना विनय चौधरी बंगाल से लेकर कई जगहों पर चला रहा था जुआ सट्टे का अड्डा जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में करवाई में ही मिली सफलता मौके से दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है और भारी संख्या में ताश के कार्ड जुआ के कई सामग्री और नगदी जब्त किया गया है।इस मामले की पुष्टि एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने किया है।

22 मोबाइल फोन को किया बरामद

मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की विशेष टीम ने मिली एक गुप्त सूचना के ही आधार पर शहर के अंदर जुआ और सट्टे के अड्डे और ठिकाने पर रेड मे ही सट्टा का एक बड़ा सरगना विनय चौधरी सहित तीन को गिरफ्तार की गई है। पुलिस टीम ने मिली एक गुप्त सूचना पर किया करवाई भारी मात्रा में सट्टा के कार्ड जुआ के बोर्ड 3.15 लाख रुपए की नगदी सहित लगभग 22 मोबाइल फोन को किया गया बरामद जब्त मोबाइल फोन को जुआ खेलने के लिए किया जा रहा था इस्तेमाल।

आगे की करवाई में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि पकड़े गए हुए सट्टे के सरगना विनोद चौधरी का बंगाल से लेकर कई राज्य में फैला हुआ है नेटवर्क और शहर के कई इलाके में जुआ सट्टा का खेल का किया जा रहा था इस्तेमाल जिसके बाद से विशेष टीम ने करवाई करते हुए किया सभी को गिरफ्तार तो वही पर इस दौरान पूछताछ में कई अन्य नाम की चर्चा आया सामने जिसको लेकर पुलिस आगे की करवाई में भी जुटी हुई है।।

Share This Article
Exit mobile version