लोकतंत्र के महापर्व का आगाज!पहले चरण की वोटिंग शुरु,मोहन भागवत ने डाला ने डाला वोट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
loksabha election 2024

Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में आज से चुनावी महाकुंभ का शंखनाद शुरु हो गया है. 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान शुरु हो चुका है. मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौरान देश के 102 लोकसभा सीटों पर 16.63 करोड़ वोटर अपने मतों का इस्तेमाल कर के वोट डालेंगे. इस बार चुनाव 7 चरणों में हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में अपना वोट डाला है.

Read More: 21 राज्य..102 लोकसभा सीटें..पहले चरण का मतदान आज,EVM में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत

1600 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद

evm

बताते चले कि पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. आज 1600 से भी ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी. पहले चरण में केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे.

जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे होंगे, जहां चुनाव खत्म हो जाएगा. पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.

पीएम मोदी ने वोटर्स से की अपील

pm modi

पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से वोटिंग की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

akhilesh yadav

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहले चरण की वोटिंग से पहले सभी मतदाताओं ने वोटिंग करने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें.

Read More: आज का राशिफल: 19 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 19-04-2024

Share This Article
Exit mobile version