पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के आगे झुकी सरकार!कब होगा अब एक्जाम जानें पूरी खबर…

Mona Jha
By Mona Jha

Lucknow News:उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर बवाल थमने का नाम नही ले रहा हैं.सोशल मीडिया पर हर दिन अभ्यार्थी पेपर लीक पर प्रदेश की योगी सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है.इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) ने अभ्यार्थियों से पेपर लीक की शिकायतों पर सबूत के साथ आपत्तियां मांगे थे.इसके बाद बोर्ड को अब तक लगभग 1500 प्रत्यावेदन मिले हैं.वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए योगी सरकार ने पेपर को रद्द कर दोबारा भर्ती परीक्षा कराने की मांग को स्वीकार कर लिया है।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बताया है,यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता,युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे.ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

Read More:न्याय यात्रा में एक साथ दिखे Rahul और Priyanka गांधी,सरकार पर जमकर निकाली भड़ास

फिर से होंगे एक्जाम

युवाओं के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है.यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया गया है.सीएम ने कहा है कि, 6 महीने के अंदर ही परीक्षा पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित की जाएगी परीक्षा,परीक्षा पेपर लीक करने में जो शामिल हैं वो सभी एसटीएफ की रडार में हैं,परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वालों में शामिल अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

Read More:क्या छात्रों के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़?पेपर लीक मामले में छात्रों ने किया चक्का जाम

अभ्यर्थियों को पेपर लीक का पहले से था अंदेशा

अभ्यार्थियों का कहना है कि,2दिन की 4 पाली में हुई इस भर्ती परीक्षा में 17 और 18फरवरी की दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक हुआ है.18फरवरी की शाम 3 बजे से 5 बजे की पाली मे हुए प्रश्न पत्र तमाम अभ्यार्थियों के पास और कोचिंग टीचर्स के पास पहले ही पहुंच गए थे.जिसे लेकर शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर उसी समय पोस्ट भी लिखी कि पेपर लीक होने की बाते सामने आ रही है।

Read More:मार्च के पहले हफ्ते में BJP जारी करेगी पहली लिस्ट!Congress ने भी यूपी में तय किए उम्मीदवार

कहां-कैसे वायरल हुआ पेपर?

सुबह 8:00 बजे से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगा वायरल पोस्ट के बाद जब पहली पाली का पेपर 10 बजे से 12 बजे खत्म हुआ और उस पाली का पेपर वायरल हुए पेपर से नही मिला तो अभ्यर्थियों ने भी चैन की सांस ली कि ये किसी ने फर्जी पेपर वायरल किया है,पेपर लीक नही हुआ,लेकिन 18 फरवरी की शाम जब दूसरी पाली में 3  से 5 बजे की पाली का पेपर लीक हुआ,पेपर देकर अभ्यर्थी आए और जब मिलान किया तो वो पेपर हुबहू वही था जो सुबह 8 बजे के लगभग टेलीग्राम पर वायरल हुआ था और X पोस्ट पर जिसके वायरल होने की आंशका जताई गई थी।

Read More:सपा से पूरी तरह जुदा हुए Swami Prasad,पार्टी का ऐलान कर RSSP रखा नाम

बोर्ड ने मांगे थे सबूत

बोर्ड के अपर सचिव भर्ती की तरफ से गुरूवार को विज्ञप्ति में बताया गया था कि,नागरीक पुलिस में सिपाही के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं मीडिया में सूचनाएं आ रही हैं.इस क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न जिलों में प्रत्यावेदन भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं.इस विषय में बोर्ड ने अभ्यर्थियों से सुसंगत प्रमाणों एवं साक्ष्यों के साथ प्रत्यावेदन मांगा है.प्रत्यावेदन में अभ्यर्थी को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर भी देना होगा.ये प्रत्यावेदन बोर्ड की ई-मेल आईडी board@uppbpb.gov.in पर 23 फरवरी को शाम 6 बजे तक भेजना होगा।

Share This Article
Exit mobile version