दहेज लोभियों के भेंट चढ़ी युवती, निकाह के दो घंटे बाद दिया तीन तलाक…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

आगरा संवाददाता : जीशान अहमद

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन तलाक के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। दहेज लोभी युवतियों को तीन तलाक देकर उनकी जिंदगी खराब कर रहे है। ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है। निकाह के दो घंटे बाद ही दूल्हे ने होटल में ही मुस्लिम युवती को तीन तलाक दे दिया। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। तलाक देने की वजह शादी में कार न देना सामने आई है।

READ MORE : ‘लाठी के दम पर बिहार नहीं चलेगा’ : अश्विनी चौबे

सुबह 4:00 बजे निकाह हुआ विदाई होती इससे पहले दहेज लोभी ससुरालजनों ने कार की मांग शुरू कर दी दुल्हन के परिजनों ने हाथ पैर जोड़े लालची दूल्हे ने किसी की नहीं सुनी निकाह के 2 घंटे बाद ही 6:00 बजे तीन तलाक बोलकर चला गया मैरिज होम में तलाक तलाक तलाक सुन लड़की पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई दुल्हन सहित पूरा परिवार सदमे में आ गया दुल्हन के भाई ने दहेज लोभी दूल्हा और उसके परिजनों के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया।

निकाह के बाद ससुराल वालों ने की कार की मांग

आगरा के डोलीखार के निवासी कामरान वारसी की दो बहनों की शादी तय हुई थी। एक बहन का रिश्ता नाई की मंडी के नाला चुन पचान निवासी आसिफ से तय हुआ था। शादी की तारीख तय हुई। बुधवार को थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित प्रियांशु फार्म हाउस में बारात आई। एक बहन की तो निकाह के बाद विदाई हो गई। लड़की पक्ष का आरोप है कि दूसरी बहन के ससुरालीजन निकाह के बाद कार की मांग करने लगे।

हैसियत से ज्यादा की शादी

पीड़िता के भाई कामरान वारसी के बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा की शादी की थी। दहेज के अलावा सोने चांदी के आभूषण के साथ सात लाख रुपए कैश निकाह में दिए थे। लेकिन आसिफ और उसके परिवारीजन कार की मांग करने लगे, जब हमने कार देने से इंकार कर दिया तो दूल्हा आसिफ ने सभी के सामने तीन बार तलाक बोल दिया, इतना ही नहीं सोने चांदी के आभूषण और कैश लेकर लड़का पक्ष फरार हो गया।

READ MORE : बारिश के तांडव ने पंजाब के स्कूलों पर लगाए ताले….

ताजगंज में गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि तीन तलाक का मामला सामने आया था, लड़की पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Share This Article
Exit mobile version