युवती को हुआ सोशल मीडिया पर युवक से प्यार, लगाया पहचान छिपाने का आरोप…

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • शोसल मीडिया पर युवक से प्यार

उ0प्र0 (गाजियाबाद): संवाददाता – प्रवीण मिश्रा

गाजियाबाद। गाजियाबाद में फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक शख्स ने अपना नाम धर्म और पहचान छुपाकर सोशल मीडिया के जरिए एक युवती के साथ दोस्ती की। इसके साथ ही युवती का आरोप है कि उसके साथ रेप किया गया । इस दौरान जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने मारपीट करके उसका बच्चा गिरा दिया गया।

धर्मान्तरण के बढ़ते केसः

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन तलाक हो या धर्मांतरण से जुड़ा कोई भी मामला, जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया काफी सख्ती से ऐसे मामलों पर बोलते हुए और कार्यवाही करते हुए भी नजर आए है। लेकिन उसके बावजूद भी लगातार महिलाओं के साथ यौन शोषण हो या फिर धर्मांतरण कई मामलें देखने को मिल रहे है। हिंदू नाम बदलकर युवतियों से दोस्ती कर उनको प्रेम जाल में फंसाने का काम कर रहे जिहादियों पर आखिर कब और कैसे होगी कार्यवाही, सख्त कानून व नियमों के लिए पहचानी जाती है योगी सरकार उसके बावजूद भी ऐसे कट्टरपंथी सोच वाले लोग नहीं आ रहे हैं बाज़।

Read more: दारफुर रॉकेट गोलीबारी में 16 सूडानी नागरिकों की मौत!

फेसबुक पर लड़की को हुआ प्यारः

पीड़ित युवती के मुताबिक उसकी फेसबुक के जरिए दीपक नाम के शख्स से दोस्ती हुई थी । जिसके साथ रहने लगी थोड़े दिनों बाद उसे पता चला कि उसका नाम दीपक नहीं बल्कि खालीद चौधरी है। जब उसने इस चीज का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट होने लगी। युवती के मुताबिक कुछ निजी क्षणों के फोटो और वीडियो खालिद ने बना लिए थे। जिनको दिखाकर ब्लैकमेल करके वह उसके साथ लगातार रेप करता रहा। उसके बाद जब वह गर्भवती हो गई तो खालीद उसको घर ले गया और मार- पीट करके उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को गिरा दिया।

धर्म बदलने का बनाया दबावः

युवती के मुताबिक उस पर लगातार धर्म बदलने का दबाव भी बनाया गया। लगातार ब्लैकमेल करने के बावजूद यूपी ने साहस जुटाया और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों से मिलकर अपनी आपबीती बताई जिसके बाद हिंदू संगठनों ने युवती की बातें सुन थाना विजयनगर में आरोपी खाली चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस ने देर रात आरोपी खालीद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article
Exit mobile version