Food Department : फूड विभाग की बड़ी कार्रवाई रायसेन जिले के उदयपुरा में फूड विभाग ने 16 बोरी सरकारी राशन जब्त कर एक व्यापारी पर कार्रवाई की फूड विभाग की टीम की जानकारी से हड़कंप मच गया। अन्य भ्रष्ट खरीददारों ने दुकान बंद कर शटर में लगाए ताले। रविवार देर शाम नगर उदयपुरा के व्यापारियों में तब हड़कंप मच गया जब एक गल्ला व्यापारी मुबीन खान के यहां फूड एवं तहसील अमले ने कार्रवाई की सरकारी चावल की बोरियों से माल व्यापारी के यहां पलटी किया जा रहा था।
Read more : मनोज तिवारी की बेटी ने ज्वाइन किया BJP,कहा-पार्टी अध्यक्ष ने मुझमें कुछ देखा होगा
गरीबों को मिलने बाला सरकारी राशन बेचा जा रहा
उसकी समय नागरिकों की सूचना पर एसडीम बरेली ने फूड अधिकारी बरेली एवं उदयपुरा नायव तहसीलदार को मौके पर भेज कर कार्रवाई कराई 16 बोरी सरकारी चावल जप्त कर बरेली भेजा पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की आपको बता दें उदयपुरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से व्यापारी को आए दिन गरीबों को मिलने बाला सरकारी राशन बेचा जा रहा है।
Read more : क्या Covid Vaccine की वजह से Shreyas Talpade को आया था हार्ट अटैक?
16 बोरी चावल जप्त
लेकिन शासकीय अमला मूकदर्शक बना है अधिकारी सालों में वह भी दूसरों की सूचना पर छोटी मोटी कार्यवाही कर अपनी पीठ थापथपा लेते है उदयपुरा फूड इस्पेक्टर द्वारा कभी भी कार्यवाही नही की जाती है इस कार्यवाही में बरेली फूड अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई है। जबकि बड़े अधिकारियों को अच्छी तरह से पूछताछ कर बेचने बाली सोसाइटी पर कठोर कार्यवाही करना चाहिए जिससे गरीबों को मिलने वाले राशन में भ्रष्टाचार ना हो पाए।सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है 16 बोरी चावल जप्त कर शासकीय गाड़ी से बरेली गोडाउन भेजा गया है आगे भी कार्रवाई की जाएगी मारुति ट्रेडर्स का गोडाउन है।